- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- खुले बाल, झुकी आंखें और चेहरे पर शरम, लाल ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आई करीना कपूर, नजरें हटाना हुआ मुश्किल
खुले बाल, झुकी आंखें और चेहरे पर शरम, लाल ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आई करीना कपूर, नजरें हटाना हुआ मुश्किल
मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) उन ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो वर्किंग मॉम के स्पिरिट को शेयर करती हैं। फर्स्ट प्रेग्नेंसी में हेविली प्रेग्नेंट होने के बाद भी वह लगातार प्रोजेक्ट्स पर काम करती रही थीं और अब सेकेंड प्रेग्नेंसी में भी उन्होंने अपनी इसी अप्रोच को जारी रखा है। उन्हें एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक में भी स्पॉट किया जा रहा है। इस बीच करीना की बेहद खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा। इन फोटोज में करीना लाल रंग की ऑफ शोल्डर गाउन और खुले बालों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सामने आई एक फोटो में उनकी नजरें झुकी और चेहरे पर शरम दिख रही है। खुले बाल उनके चेहरे पर लहराते दिख रहे हैं।
दरअसल, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी (tanya ghavri) ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबो की थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में करीना लाल कलर की बेहद शानदार आउटफिट पहनी देखी जा सकती हैं। उन्होंने इस ड्रेस को एक डांस रिएलिटी के एपिसोड की शूटिंग के लिए पहना था, जिसमें वह जज की भूमिका में थीं।
करीना की यह ड्रेस न्यूयॉर्क के ब्रैंड AMUR की थी, जो सस्टेनेबल फैशन क्लोद्स के लिए जाना जाता है। इस ग्लैमरस लुक के लिए बेबो ने रेड बस्टियर और उसके साथ हाई वेस्ट स्कर्ट पहनी थी। दोनों ही सिमिलर कलर ऐंड डिजाइन के थे। वर्टिकल प्लीट्स के साथ बस्टियर को स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई थी। वहीं इसे ऑफ शोल्डर रखा गया था।
फिलहाल करीना अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। कोरोना की दहशत के बीच में मुंबई में अपने असाइंमेंट्स निपटा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा (laal singh chaddha) की शूटिंग इस महीने के आखिरी में दिल्ली में शुरू करनी है।
बता दें कि आमिर खान ( aamir kahn) की फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग इस महीने के अंत में दिल्ली में शुरू होनी है। फिल्म में करीना कपूर लीड रोल प्ले कर रही है। यह शूटिंग कई सप्ताह तक चलने की संभावना है। ऐसे में सैफ और करीना ने इस दौरान पटौदी पैलेस में ही रहने का फैसला लिया है। करीना, पटौदी पैलेस से ही शूटिंग के लिए अपनी कार से दिल्ली आया-जाया करेंगी।
प्रेग्नेंसी के दौरान अनुपमा चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में करीना ने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी खाना और फिट रहना है।
उन्होंने कहा था- मुझे लगता है कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान सब कहते थे पराठा खाओ, घी खाओ, दूध पियो। लेकिन अब मैं कहती हूं कि मैंने पहले ये सब किया हुआ है। मैं जानती हूं मेरी बॉडी को किसकी जरूरत है।
करीना ने कहा था- मेरे डॉक्टर ने कहा है कि आप दो लोगों का खाना मत खाओ। बस अच्छा खाओ और अपना ध्यान रखो।