- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जेह नहीं, इस मुगल शासक के नाम पर है करीना कपूर के दूसरे बेटे का नाम, 6 महीने बाद ऐसे हुआ खुलासा
जेह नहीं, इस मुगल शासक के नाम पर है करीना कपूर के दूसरे बेटे का नाम, 6 महीने बाद ऐसे हुआ खुलासा
मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने कुछ घंटे पहले ही अपनी किताब Kareena Kapoor Khan's Pregnancy Bible: The Ultimate Manual for Moms-To-Be को लॉन्च किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बुक लॉन्च से जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- करन जौहर के साथ मेरी बुक लॉन्च हो गई है। उन्होंने आगे लिखा- सारस ने बच्चे को गिरा दिया है और यह अब दुनिया के पढ़ने के लिए बाहर है !! अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है। मैं नर्वस और उत्साहित दोनों हूं और इस पर आपके विचार सुनने का इंतजार नहीं कर सकता। ये बुक फैन्स के लिए बहुत खुशखबरी लेकर आई है। आपको बता दें कि इसी बुक के जरिए करीना ने अपने छोटे बेटे का नाम रिवील किया है। आपको जानकर खुशी होगी कि करीना और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने छोटे बेटे का नाम जहांगीर अली खान रखा है। नीचे पढ़े आखिर क्यों करीना-सैफ नहीं दिखाना चाहते अपने छोटे का चेहरा...
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि पिछले महीने यानी जुलाई में ही यह बात सामने आई कि करीना ने अपने बेटे का नाम जेह रखा है। इतना ही नहीं नाना रणधीर कपूर ने बताया था कि अभी छोटे नाती को घर पर सभी लोग जेह कहकर बुलाते है। लेकिन अब वो नाम सामने ही गया है जो रियल है।
करीना कपूर ने इसी साल 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। बेटे के जन्म के बाद से ही करीना-सैफ ने न तो लाडले का चेहरा दिखाया था और न ही नाम शेयर किया था। तभी से सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार कपल से बेटे का चेहरा दिखाने और नाम रिवील करने की अपील कर रहे थे।
आपको बता दें कि जब तैमूर पैदा हुआ था तो उसका चेहरा और नाम तुरंत फैन्स के सामने आ गया था। तैमूर को जमकर लाइमलाइट मिली थी। हर पल मीडिया फोटोग्राफर्स सिर्फ तैमूर की ही फोटोज क्लिक करने के लिए बेताब रहते थे। इससे करीना-सैफ काफी परेशान हो गए थे।
करीना-सैफ नहीं चाहते थे तैमूर की तरह ही उनके छोटे बेटे को भी लाइमलाइट मिले और यहीं वजह से वे लाडले को कैमरामैन से दूर ही रखते हैं। इतना ही नहीं तैमूर के नाम को लेकर भी कपल भी जमकर कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार होना पड़ा था।
आपको बता दें कि करीना ने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड पर जो किताब लिखी है, उसमें उन्होंने अपने दोनों बेटों की झलक भी दिखाई है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह को अपनी दुनिया बताया है। और दोनों प्रेग्नेंसी को लेकर कई सारे खुलासे भी किए है।
हाल ही में करीना एक बार फिर छोटे बेटे की फोटो शेयर की थी। इस फोटो में उन्होंने तैमूर के बचपन की फोटो के साथ छोटे बेटे की फोटो भी शेयर लेकिन फिर जेह के चेहरे को पूछा दिया। करीना ने लिखा- मेरी ताकत, मेरा गर्व, मेरी दुनिया, मेरी प्रेग्नेंसी बुक मेरे दोनों बच्चों के बिना संभव नहीं थी। अपने पोस्ट में उन्होंने कुछ इमोजी भी शेयर की है।
बात करीना के वर्कफ्रंट की करें तो वे आमिर खान के साथ फिल्म लालसिह चड्ढा में नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है। वहीं, सैफ अली खान भूत पुलिस और आदिपुरुष फिल्म में नजर आएंगे। दोनों ही फिल्मों की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है।