- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सास के बर्थडे पर पति सैफ की आंखों में खोई नजर आईं करीना, पटौदी नहीं यहां मनाया जन्मदिन
सास के बर्थडे पर पति सैफ की आंखों में खोई नजर आईं करीना, पटौदी नहीं यहां मनाया जन्मदिन
मुंबई. करीना कपूर की सास और सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर 75 साल की हो गई हैं। इस मौके पर बेटे और बहू ने उनका बर्थडे रणथम्भौर में सेलिब्रेट किया। बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी कुछ फोटोज सामने आईं है। इन फोटोज में करीना कपूर पति सैफ अली खान की आंखों में खोई नजर आईं। खबरों की मानें तो पहले शर्मिला का बर्थडे पटौदी में सेलिब्रेट किया जाना था और पूरी फैमिली पटौदी पैलेस पहुंच भी गई। पटौदी पैलेस से भी कुछ फोटोज सामने आई थी। बाद में प्लान चेंज हुआ और शर्मिला का बर्थडे रणथम्भौर में मनाया गया।
| Published : Dec 09 2019, 02:53 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
शर्मिला के दामाद कुणाल खेमू ने भी अपने इंस्टाग्राम सासा के साथ फोटो शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कैप्शन लिखा- Happy Birthday Amman. Lots of love always ❤️.
25
शर्मिला का बर्थडे रणथम्भौर में मनाया गया।
35
पापा सैफ के साथ तैमूर अली खान।
45
दामाद कुणाल खूमे के साथ शर्मिला टैगोर।
55
हालांकि, शर्मिला ने पटौदी पैलेस में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। शर्मिला ने नातिन इनाया नाओमी को गोद में लेकर केक काटा था। इस दौरान उनकी बेटी सोहा अली खान और दामाद कुणाल खेमू भी मौजूद थे।