- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- आखिर ऐसा कर दिया करीना कपूर-सैफ अली खान ने कि पीछे पड़ गए लोग, सुना रहे खूब खरी-खोटी
आखिर ऐसा कर दिया करीना कपूर-सैफ अली खान ने कि पीछे पड़ गए लोग, सुना रहे खूब खरी-खोटी
एंटरटेनमेंट डेस्क. बीती शाम करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) परिवार के साथ आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की बेटी राहा (Raha) से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके अलावा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग करीना-सैफ को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। दरअसल, हुआ यूं कि जब राहा से मिलने के बाद सैफ-करीना अपनी गाड़ी से लौट रहे थे तो उन्होंने सीट बेल्ट नहीं बांध रखा था। उनका यहीं वाला वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग नाराज हो रहे हैं। एक ने गुस्से में लिखा- आखिर मुंबई की पुलिस इन्हें क्यों नहीं पकड़ती है। एक ने पूछा- दोनों ने सीट बेल्ट क्यों नहीं लगाए। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। नीचे देखें करीना-सैफ और परिवार के अन्य सदस्यों की फोटोज और लोगों द्वारा किए गए कमेंट्स...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
करीना-सैफ को देखकर एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- क्या बॉलीवुडवालें सीट बेल्ट पहनने में विश्वास नहीं करते या फिर खुद को एलियन समझते हैं।
एक ने ताना मारते हुए लिखा- रिलेक्स, नियम सिर्फ कॉमन मैन के लिए ही होते हैं। एक ने दोनों को गैर जिम्मेदार बताया। एक बोला- नवाब और बेगम।
इसी तरह अन्य ने भी दोनों को जमकर लताड़ लगाई। वहीं, कुछ ने करीना कपूर को बिना मेकअप में देखकर भी मजाक उड़ाया।
करीना कपूर इस दौरान सफेद टी-शर्ट और काला लोअर पहने हुए थी। वहीं, सैफ नीले रंग की शर्ट और जीन्स कैरी हुए थे।
करीना कपूर-सैफ अली खान के अलावा करिश्मा कपूर भी आलिया-रणबीर की बेटी से मिलने पहुंचे। उनकी फोटोज भी वायरल हो रही है।
इस मौके करीना-करिश्मा के पापा रणधीर कपूर भी नजर आए। वहीं, मस्ती करते तैमूर अली खान की भी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ये भी पढ़ें
Pathaan हिट कराने शाहरुख खान ने खेला माइंड गेम, फैन्स के इंतजार पर लगाया ब्रेक, खोला ये बड़ा राज
इतनी बड़ी हो गई SRK की फिल्म की चाइल्ड आर्टिस्ट Jhanak Shukla, की BF से सगाई, जानें कौन है मंगेतर ?
10 TV सीरियल, जिनमें जमकर दिखाए गए Kissing सीन्स, इस सीरियल में इंटीमेसी देख खूब मचा था बवाल
क्या 2023 में सलमान-शाहरुख की फिल्में होगी Highest Grosser, जानें किस वजह से उठ रहे ऐसे सवाल
गांजा फूंकने के बाद मंदिर, बप्पा के दर्शन करने पहुंची अजय देवगन की बेटी को पड़ रही लताड़, 7 PHOTOS