- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- रेड बिकिनी, हाथ में नारियल पानी और साथ में तैमूर, पति के साथ कुछ इस अंदाज में दिखीं करीना
रेड बिकिनी, हाथ में नारियल पानी और साथ में तैमूर, पति के साथ कुछ इस अंदाज में दिखीं करीना
मुंबई। शूटिंग से वक्त मिलते ही दुनिया की सैर पर निकल जाने वाले बॉलीवुड स्टार्स इन दिनों कोरोना वायरस के खौफ के चलते अपने-अपने घरों में कैद हैं। हालांकि बावजूद इसके वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इसी बीच, करीना कपूर का एक पुराना फोटो खूब वायरल हो रहा है। इस फोटो में करीना कपूर रेड बिकिनी में समंदर किनारे नारियल पानी का लुत्फ उठा रही हैं। उनके बगल में बेटा तैमूर बैठा है, जो खुद भी नारियल पानी पानी में बिजी है। वहीं सैफ अली खान भी बढ़ी हुई दाढ़ी और गॉगल में नजर आ रहे हैं।
| Updated : Apr 15 2020, 12:29 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
19
)
बता दें कि यह फोटो 2018 में मालदीव वेकेशन की है। खान फैमिली मालदीव के Soneva Fushi रिजॉर्ट में ठहरी थी। ये मालदीव के सबसे लग्जरी और महंगे रिजॉर्ट में से एक है।
29
इस रिजॉर्ट में 23 लग्जरी विला हैं। 1 बेडरूम वाले विला की बुकिंग 81 हजार रुपए (पर नाइट) से शुरू होती है।
39
वहीं 1 बेडरूम के अलावा इसमें सबसे लग्जरी विला में ठहरने पर एक रात के लिए करीब 16 लाख 63 हजार रुपए चुकाने पड़ते हैं।
49
सैफ-करीना फैमिली के साथ यहां सी-प्लेन के द्वारा पहुंचे थे। दोनों 2015 में भी मालदीव में यहीं ठहरे थे।
59
बता दें कि सैफ और करीना हर साल वेकेशन पर जाते हैं। हालांकि इस साल कोरोना वायरस के चलते उन्होंने अभी तक घूमने की कोई प्लानिंग नहीं की है।
69
एक इंटरव्यू में करीना से पूछा गया कि वो कौन सी चीज है, जिसे पैसे से नहीं खरीदा जा सकता है और वो अपने बेटे को देना चाहेंगी? तो करीना ने इसका बड़ा ही खूबसूरत जवाब दिया। करीना ने कहा कि वह अपने बेटे को उसके दिवंगत दादा से मिलवाना चाहेंगी।
79
करीना ने कहा कि अगर किसी तरह से ऐसा हो पाता तो वह अपने बेटे को दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी और दिवंगत राज कपूर जी से मिलवाना चाहतीं।
89
करीना कपूर आखिरी बार इरफान खान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आई थीं। फिल्म में करीना कपूर ने पुलिस की भूमिका निभाई थी।
99
कोरोना वायरस के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। अब फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है।