- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इस तारीख को दूसरे बच्चे को जन्म देगी करीना, पापा रणधीर कपूर ने कन्फर्म की बेटी की डिलिवरी डेट
इस तारीख को दूसरे बच्चे को जन्म देगी करीना, पापा रणधीर कपूर ने कन्फर्म की बेटी की डिलिवरी डेट
मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) प्रेग्नेंसी के आखिरी दौर में चल रही है। आखिरी दिनों में भी वे घर से बाहर टहलने निकल रही है। लुक्स और पर्सनैलिटी को लेकर सुर्खियों में रहने वाली करीना इन दिनों काफी लाइमलाइट में हैं, जिसकी वजह उनकी प्रेग्नेंसी है। करीना दूसरी बार मां बनने वाली हैं। अब उनकी डिलीवरी डेट भी सामने आ गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान (saif ali khan) और करीना अगले हफ्ते तक अपने घर दूसरे बेबी का स्वागत करेंगे। अब करीना के पापा रणधीर कपूर (randhir kapoor) ने बेटी की डिलीवरी डेट रिवील कर दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि बेटी करीना 15 फरवरी को बच्चे को जन्म देगी। बता दें कि करीना-सैफ ने अपने आने वाले बच्चे के लिए घर में तैयारियां भी शुरू कर दी है। उन्होंने एक पालना भी खरीदा है और उसे बहुत ही अच्छे तरीके से सजाया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
रणधीर कपूर से जब पूछा गया था कि वे लड़का चाहते है या लड़की तो उन्होंने कहा-कोई प्रिफरेंस नहीं है, बेटा हो या बेटी, हम सिर्फ एक हेल्दी और हैप्पी चाइल्ड चाहते हैं। और मैं आपको ये भी बता दूं कि बच्चे का पूरा खानदान इंतजार कर रहा है।
वहीं, कुछ महीने पहले करीना के पापा ने कहा था- मैं बहुत खुश हूं, मैं करीना से काफी समय से कह रहा था कि तैमूर को अपने साथ खेलने के लिए भाई या बहन चाहिए। हम सब बहुत खुश हैं और हम दुआ करते हैं कि बच्चा हैप्पी और हेल्दी हो।
पिछले दिनों करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वे लाइट ब्लू कलर के कफ्तान में नजर आ रहीं थी। करीना बेबी बंप पर हाथ रखे हुए उसको निहार रही थी। ये बूमरैंग वीडियो था। इसे शेयर करते हुए करीना ने लिखा था- 9 महीने और मजबूत हो रहा है।
करीना ने प्रेग्नेंसी को लेकर कहा- मुझे लगता है कि मैं पहले से ज्यादा तैयार और आत्मविश्वास से भरी हूं। जब मैं पहली बार मां बनने जा रही थी तो बहुत नर्वस और चिढ़चिढ़ी थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।
करीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान काम करने पर कहा- प्रेग्नेंट महिला क्यों काम नहीं कर सकती हैं? मुझे लोगों की यह बात समझ नहीं आती है। मैंने पूरी प्रेग्नेंसी में काम किया है और डिलीवरी के बाद भी काम करूंगी। प्रेग्नेंसी में एक्टिव रहना बच्चे के हेल्थ के लिए अच्छा होता है।
वहीं, सैफ ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने सारे शेड्यूल आगे बढ़ा दिया है, जो जरूरी था उसकी शूटिंग वो कर चुके हैं। उन्होंने कहा- कौन काम करना चाहेगा, जब आपके घर में एक न्यू बॉर्न बोबी हो। अगर आप अपने बच्चों को बड़ा होते नहीं देखते हैं तो आप बहुत बड़ी गलती करते हैं।
करीना और सैफ ने अभी तक होने वाले बच्चे (बेटा- बेटी) के लिए कोई भी नाम नहीं सोचा है। इस बारे में खुद करीना ने एक टॉक शो में कहा था- मेरे पहले बेटे तैमूर के नाम पर काफी बवाल देखने को मिला था, ऐसे में अभी तक हमने कोई नाम नहीं सोचा है और नाम का जो भी फैसला होगा, वो तुरंत ही लिया जाएगा।