- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- प्रेग्नेंसी में भी करीना कपूर को पहननी पड़ी इतनी बोल्ड ड्रेस, खुले बाल में मुस्कराती आईं नजर, Photos
प्रेग्नेंसी में भी करीना कपूर को पहननी पड़ी इतनी बोल्ड ड्रेस, खुले बाल में मुस्कराती आईं नजर, Photos
मुंबई. कोरोना की मार देश-दुनिया में लोग झेल रहे हैं। हर रोज इस वायरस की चपेट में लोग आ रहे हैं। कई तो मौत के मुंह में भी जा चुके हैं। भारत में सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अब घर से निकलना शुरू कर दिया है। कोई शूटिंग पर लौट आया है तो कोई जरूरी सामान खरीदते मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट होता रहता है। इसी बीच प्रेग्नेंट करीना कपूर बेहद बोल्ड आउटफिट में स्पॉट हुईं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
करीना कपूर को हाल ही में मुंबई में एक शूटिंग लोकेशन पर स्पॉट किया गया। करीना दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं, हालांकि अपनी प्रेग्नेंसी का असर वो अपने वर्क कमिटमेंट पर जरा भी नहीं होने दे रही हैं।
करीना को एक ऐड शूट के लिए स्पॉट किया गया था। वे इस मौके पर सिल्वर ड्रेस की बोल्ड ड्रेस में नजर आई। इस ड्रेस में भी बेबो का हल्का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। उनके बाल खुले थे और चेहरे पर मुस्कराहट लिए उन्होंने कैमरामैन को जमकर पोज भी दिए।
वहीं, एक अन्य शूटिंग सेट से भी करीना की स्पोर्टी लुक वाली फोटोज सामने आई है।
टाइगर श्रॉफ वर्कआउट के बाद पसीने में भीगे दिखे।
अनिल कपूर ग्राउंड पर वर्कआउट करते स्पॉट हुए।
अनन्या पांडे शूटिंग स्टूडियो में स्पॉट हुईं।
वरुण धवन भी चेहरे पर मास्क लगाए जुहू में नजर आए।
शिल्पा शेट्टी बड़े दिनों बाद घर से शॉपिंग करने निकली।
रितेश देशमुख पत्नी और बेटों के साथ स्पॉट हुए।
ऑरेंज टॉप और जीन्स में दिशा पाटनी वॉक करते नजर आई।
दीया मिर्जा चेहरे पर मास्क लगाए स्पॉट हुईं।