- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 5 महीने की प्रेग्नेंट करीना पटौदी पैलेस के गार्डन में आराम फरमाती आईं नजर, बिना मेकअप दिखी सैफ की पत्नी
5 महीने की प्रेग्नेंट करीना पटौदी पैलेस के गार्डन में आराम फरमाती आईं नजर, बिना मेकअप दिखी सैफ की पत्नी
मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। हालांकि, इस बीच वह अपना काम भी कर रही हैं। हाल ही में करीना ने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसके जरिए उन्होंने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी का 5वां महीना चल रहा है। इंस्टाग्राम पर करीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 5 महीने, और ज्यादा मजबूत हो रही हूं। फोटो में करीना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ नजर आएगा। इस दौरान वे काले और सफेद रंग के चैक का कफ्तान पहने दिख रही है। इतना ही नहीं उन्होंने मेकअप भी नहीं कर रखा था और वे अपने पटौदी पैलेस (pataudi palace) के गार्डन में आराम फरमाती नजर आ रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बता दें कि करीना इन दिनों दिल्ली में अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा (lal singh chaddha) की शूटिंग कर रही है। शूटिंग के दौरान वे दिल्ली में नहीं बल्कि अपने पटौदी पैलेस में ठहरी है। बता दें कि करीना फरवरी 2021 में अपने बच्चे को जन्म देंगी।
करीना की प्रेग्नेंसी के मद्देनजर शूटिंग सेट पर कोविड से सेफ्टी का खासतौर पर ध्यान रखा जा रहा है। आमिर खान (aamir khan) भी इस बात को लेकर फिक्रमंद हैं। सेनिटेशन के साथ-साथ ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि कम मैनवॉपर के साथ शूटिंग की जाए और भीड़-भाड़ से बचा जाए।
करीना का बेबी बंप दिखने लगा है तो ऐसे में सबके मन में यही सवाल था कि बेबी बंप के साथ करीना 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कैसे करेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना का बेबी बंप छिपाने के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा।
कुछ दिनों पहले ही करीना पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ मुंबई से पूरे ताम-झाम के साथ रवाना हुई थी।
करीना की शूटिंग दिल्ली में कई हफ्तों तक चलने वाली है। फिल्म को दिल्ली के कई इलाकों में शूट किया जाएगा। खबरों की मानें तो कुछ सीन्स करीना के अकेले है तो कुछ वे आमिर खान के साथ शूट करेंगी।
मम्मी करीना के शूटिंग पर जाने के बाद पापा सैफ ही तैमूर का ध्यान रख रहे हैं। हालांकि, इस दौरान तैमूर मम्मी को काफी मिस भी कर रहा है।
इसी महीने करीना-सैफ की शादी की सालगिरह भी है। और ऐसा कहा जा रहा है कि कपल पटौदी पैलेस में भी वेडिंग एनिवर्सरी मनाएगा। उम्मीद की जा रही है कि परिवार के अन्य लोग भी इस मौके पर मौजूद होंगे।
हाल ही में एक इंटरव्यू में रणधीर कपूर से जब पूछा गया कि उन्हें अपनी छोटी बेटी करीना के दूसरे बच्चे के रूप में बेटा चाहिए या बेटी? इस पर उन्होंने कहा- कोई प्राथमिकता नहीं है, बेटी हो या बेटा। उन्होंने कहा- हम सिर्फ एक स्वस्थ, खुशहाल बच्चा चाहते हैं। और मैं आपको बता दूं कि पूरा कपूर खानदान इसके लिए काफी एक्साइटेड है।
कुछ दिनों उन्होंने नाना बनने की खुशी व्यक्त करते हुए कहा था- मैं खुश हूं बल्कि मैं तो करीना से काफी लंबे समय से कह रहा था कि तैमूर को एक भाई या बहन की जरूरत है जो उसके साथ खेल सके।