- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- करीना की प्रेग्रेंसी पर कुछ ऐसा था बेटे तैमूर का रिएक्शन, मम्मी ने अपने लाडले के लिए कही ये बड़ी बात
करीना की प्रेग्रेंसी पर कुछ ऐसा था बेटे तैमूर का रिएक्शन, मम्मी ने अपने लाडले के लिए कही ये बड़ी बात
मुंबई. करीना कपूर दूसरी बार मां बनने वाली है। उन्होंने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। प्रेग्रेंसी अनाउंस करने के बाद वे काम पर भी लौट आई है। उन्होंने कुछ ऐड की शूटिंग भी की है। वहीं, बात करीना के बेटे तैमूर अली खान की करें तो उसकी गिनती सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में होती है। तैमूर की क्यूटनेस पर हर कोई फिदा है। हाल ही में करीना ने एक इंटरव्यू में उनकी प्रेग्नेंसी पर बेटे के रिएक्शन को लेकर खुलासा किया था। साथ ही उन्होंने तैमूर के करियर को लेकर भी कई सारी बातें की। बता दें कि करीना ेक-दो दिन फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग मुंबई में शुरू करेंगी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अनुपमा चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में करीना ने कहा- तैमूर अपने भाई या बहन के आने के लिए तैयार है। बेटे की तारीफ करते हुए करीना ने कहा- वह अपनी उम्र से ज्यादा समझदार है। हमने कभी उसे बच्चों की तरह ट्रीट नहीं किया। हम उसे एक बड़े शख्स की तरह ही ट्रीट करते हैं। वह समझदार है इसलिए वह अपने भाई या बहन के लिए तैयार है।
करीना ने कहा- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी खाना और फिट रहना है।
उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान सब कहते थे पराठा खाओ, घी खाओ, दूध पियो। लेकिन अब मैं कहती हूं कि मैंने पहले ये सब किया हुआ है। मैं जानती हूं मेरी बॉडी को किसकी जरूरत है।
करीना ने आगे कहा- मेरे डॉक्टर ने कहा है कि आप दो लोगों का खाना मत खाओ। बस अच्छा खाओ और अपना ध्यान रखो।
करीना ने कहा कि उन्हें लगता है कि हर आदमी को वह सब मिलता है जिसके लायक वो होता है और उसकी किस्मत में लिखा होता है। अपने बेटे तैमूर के बारे में उन्होंने कहा- ये नहीं है कि तैमूर इस देश का सबसे बड़ा स्टार बनने वाला है। वह शायद देश का ऐसा बच्चा है जिसकी सबसे ज्यादा फोटोज ली गई हैं, चाहे इसका जो भी कारण हो, मुझे नहीं पता।
उन्होंने कहा- मैं भी अपने बच्चे के लिए चाहती हूं कि वह आत्मनिर्भर बने। उसे अपनी जिंदगी में जो भी करना है करे। हो सकता है कि वह शेफ बनना चाहे या पायलट या फिर जो भी करने की उसकी इच्छा हो।
तैमूर के बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा- मैं चाहती हूं कि तैमूर अपनी जिंदगी में खुश रहे। यह जरूरी नहीं है कि उसके पेरेंट्स सफल हैं तो वह भी कामयाब हो। उसे अपना रास्ता खुद ढूंढना होगा। उसके पेरेंट्स इसमें किसी भी तरह उसकी मदद नहीं करने वाले।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना को आमिर खान के साथ लालसिंह चड्ढा की शूटिंग शुरू करना है। रिपोर्ट्स की मानें तो अभी करीना को 100 दिन की शूटिंग करना है। लेकिन प्रेग्नेंसी के चलते करीना के हिस्सों की शूटिंग करना मेकर्स के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाला है। इसकी वजह ये है कि उनका बेपी बंप अब दिखने लगा है।
अब मेकर्स ने नया प्लान बनाया है। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीना के बेबी बंप को छुपाने के लिए मेकर्स कंप्यूटर ग्राफिक्स का सहारा लेने की सोच रहे हैं। ये फिल्म पहले इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।