- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कौन बोलेगा सैफ-करीना को पापा-मम्मी, बेबो की डिलीवरी के इतने महीने पहले ही पंडितजी ने कर दिया खुलासा
कौन बोलेगा सैफ-करीना को पापा-मम्मी, बेबो की डिलीवरी के इतने महीने पहले ही पंडितजी ने कर दिया खुलासा
मुंबई. हाल ही में करीना कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। इसके बाद से ही वे लगातार सुर्खियां में बनीं हुई हैं। करीना-सैफ ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था- 'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक नया मेहमान जुड़ने वाला है। हमारे सभी शुभचिंतकों की शुभकाएनाएं प्यार और सहयोगा का बहुत शुक्रिया।' प्रेग्नेंसी में भी करीना घर में बैठकर दिन नहीं बिता रहीं बल्कि अपने काम पर ध्यान दे रही है। इतना ही नहीं कभी बेटे तैमूर के साथ बहन करिश्मा कपूर के घर तो कभी अपनी फ्रेंड अमृता अरोड़ा के घर के बाहर भी नजर आईं। बता दें कि करीना 2-3 दिन में अपनी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग भी मुंबई में शुरू करेंगी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
करीना की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद पिता रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था- दो बच्चे तो होने ही चाहिए, ताकि एक-दूसरे को कंपनी मिल सके।
कहा जा रहा है कि वे 3 महीने की प्रेग्नेंट है और संभवत: वे अगले साल फरवरी या मार्च में बच्चे को जन्म देंगी।
अब करीना-सैफ बेटे या बेटी के पेरेंट्स बनेंगे ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा। लेकिन, बेंगलुरु के ज्योतिषी पंडित जगन्नाथ गुरुजी ने करीना-सैफ के घर आने वाले चौथे मेहमान के बारे में खुलासा किया है।
पंडितजी का कहना है- माता-पिता बनना सबसे आनंदित अनुभव होता है। सैफ-करीना जो पहले ही सुपर क्यूट बेटे तैमूर अली खान पेरेंट्स है फिर से माता-पिता बनने को तैयार है।
उन्होंने कहा- ज्योतिषी गणना और उनके चेहरे को पढ़ने के बाद मैं भविष्यवाणी करता हूं कि कपल अपनी बेटी का स्वागत करेंगे। पंडितजी के अनुसार सैफ-करीना को मम्मी-पापा बोलने वाली एक बेटी आएगी।
अनुपमा चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में करीना ने कहा- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी खाना और फिट रहना है।
उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान सब कहते थे पराठा खाओ, घी खाओ, दूध पियो। लेकिन अब मैं कहती हूं कि मैंने पहले ये सब किया हुआ है। मैं जानती हूं मेरी बॉडी को किसकी जरूरत है।
करीना ने आगे कहा- मेरे डॉक्टर ने कहा है कि आप दो लोगों का खाना मत खाओ। बस अच्छा खाओ और अपना ध्यान रखो।