- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- करीना के पापा ने बहन के साथ मनाई भाई दूज लेकिन इन्हें याद कर चेहरे पर मुस्कान लिए बयां किया दिल का दर्द
करीना के पापा ने बहन के साथ मनाई भाई दूज लेकिन इन्हें याद कर चेहरे पर मुस्कान लिए बयां किया दिल का दर्द
मुंबई. देशभर में भाई दूज (bhai dooj) का पर्व मनाया गया। हालांकि, इस साल कोरोना की वजह से सभी उत्सवों की रंगत फीकी पड़ गई लेकिन लोगों का जोश ठंडा नहीं हुआ है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस त्योहार को अपने-अपने तरीके से सुरक्षित रूप से मनाया। करीना कपूर (kareena kapoor ) के पापा रणधीर कपूर (randhir kapoor) ने बहन रीमा जैन (rima jain) और भाई राजीव कपूर (rajeev kapoor) के साथ भाई दूज सेलिब्रेट किया। उत्सव के मौके पर उनके चेहरे पर मुस्कान तो थी लेकिन वे अपने छोटे भाई ऋषि कपूर (rishi kapoor) और बड़ी बहन रितु नंदा (ritu nanda) को मिस कर रहे थे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने दोनों को इस मौके पर याद किया और इमोशनल होकर पोस्ट भी लिखी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
रणधीर कपूर ने सेलिब्रेशन की फोटो शेयर कर लिखा- भाई दूज पर चिंटू-रितु को मिस कर रहा हूं। एक अन्य फोटो शेयर कर लिखा- रीमा के घर भाई दूज।
भाई दूज के मौके पर करीना के पापा अपनी बहन रीमा जैन और छोटे भाई राजीव कपूर के साथ।
अपने दोनों मामा राजीव कपूर और रणधीर कपूर के रितु जैन के बेटे आदर और अरमान जैन।
माधुी दीक्षित ने अपने भाई के साथ फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा- इस दिन को मिस नहीं किया जा सकता। हम भाई-बहन बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं।
प्रिटी जिंटा ने भाईदूज पर भाईयों के साथ फोटो शेयर की। इस फोटो में दोनों भाई प्रिटी को किस करते नजर आ रहे हैं।
माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम नेने ने भी अपनी बहन के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर और लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा।
सोहा अली खान ने भाईदूज के मौके पर अपनी इंस्टा स्टोरी में भाई सैफ अली खान के साथ फोटो शेयर कर बधाई दी।
रिद्धिमा कपूर सहानी ने भी भाई रणबीर कपूर के साथ फोटो शेयर की। बता दें कि रिद्धिमा पिछले 6 महीने से मां नीतू सिंह के पास मुंबई में ही थी लेकिन दिवाली के मौके पर अपने घर दिल्ली लौट गई।
शिल्पा शेट्टी की 10 महीने की बेटी समीशा ने भाई विआन को भाईदूज पर टीका लगाकर आरती उतारी। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है।