- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब करीना के भाई ने नई नवेली दुल्हन के मांग में भरा सिंदूर तो देखने लायक था दुल्हनिया का रिएक्शन
जब करीना के भाई ने नई नवेली दुल्हन के मांग में भरा सिंदूर तो देखने लायक था दुल्हनिया का रिएक्शन
मुंबई. करीना कपूर का छोटा भाई अरमान जैन की शादी हाल ही में हुई है। अरमान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा संग सात फेरे लिए। अरमान-अनीसा की शादी के दौरान की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। शादी से जुड़ी कुछ इनसाइड फोटोज सामने आई हैं। एक फोटो में जैसी ही अरमान ने नई नवेली दुल्हन की मांग में सिंदूर भरा तो देखने लायक था अनीसा का रिएक्शन। अनीस ने शादी में सुर्ख लाल का लहंगा और हैवी ज्वैलरी कैरी की थी। शादी में पूरे समय अनीस और अरमान बेहद खुश और एक्साइटेड नजर आए।
| Updated : Feb 22 2020, 10:01 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
112
)
अरमान की शादी में बड़ी बहन करीना कपूर पूरी तरह से छाई रही। शादी में सोनम कपूर, अनिल कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, सुनीता कपूर, कियारा अडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नीतू कपूर, चंकी पांडे, अनन्या पांडे, भावना पांडे, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, करन जौहर, मनीष मल्होत्रा, संजय कपूर, शनाया कपूर, महीप कपूर सहित कई सेलेब्स शामिल हुए।
212
करीना कपूर के भाई अरमान जैन की निकली थी भव्य बरात।
312
वेडिंग रिसेप्शन में डांस करते-करते अरमान-अनीसा ने एक-दूसरे गले लिया।
412
अपनी दुल्हनिया को मंगलसूत्र पहनाते अरमान जैन।
512
सात फेरे लेने के बाद अरमान-अनीसा ने काटा केक।
612
करीना कपूर भाई अरमान जैन की बरात के दौरान।
712
मां के साथ दुल्हनिया अनीसा मल्होत्रा।
812
अरमान जौन के ससुर के साथ डांस करते अनिल कपूर। साथ में अरमान और आदर जैन।
912
शादी के दौरान अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा।
1012
भाई के वेडिंग रिसेप्सन में डांस करते करिश्मा कपूर, करन जौहर और करीना कपूर।
1112
बेटे को हल्दी लगाती मां रीमा जैन।
1212
फेरों के बाद अपनी दुल्हनिया के साथ डांस करते अरमान जैन।