- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- करीना का शाहिद से रिश्ता क्या मां और बहन की वजह से टूटा था, इतने सालों बाद हटा इस राज पर से पर्दा
करीना का शाहिद से रिश्ता क्या मां और बहन की वजह से टूटा था, इतने सालों बाद हटा इस राज पर से पर्दा
मुंबई. ये तो सभी जानते है कि करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों प्रेग्नेंट है। हाल ही में 28 दिन अपनी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग करके वे वापस अपने घर मुंबई लौटी हैं। उनके साथ पति सैफ अली खान (saif ali khan) और बेटा तैमूर अली खान (taimur ali khan) भी थे। वैसे, दिल्ली में शूटिंग के दौरान करीना अपने पटौदी पैलेस में ठहरी थी। इस दौरान वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थी। वे अपने फैन्स को अपडेट देती रही। इसी बीच करीना और शाहिद कपूर (shahid kapoor) को लेकर एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करीना का शाहिद के साथ लंबा अफेयर चला था। हालांकि, बाद में दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और दोनों के रास्ते अलग हो गए।
- FB
- TW
- Linkdin
)
करीना और शाहिद की लव स्टोरी बी-टाउन में काफी फेमस रही। 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'फिदा' के सेट पर दोनों का रिश्ता शुरू हुआ और 2007 में 'जब वी मेट' की रिलीज आते-आते वे एक-दूसरे से अलग हो गए। लेकिन शाहिद-करीना के ब्रेकअप के करीब 12 साल बाद इसकी वजह सामने आई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया था कि उनका ब्रेक करीना की बहन करिश्मा और मां बबिता की वजह से हुआ था। दोनों ही शाहिद को अपनी बराबरी का नहीं मानती थीं। वहीं ये भी कहा गया था करीना की बहन को उनका शाहिद से रिश्ता शुरुआत से ही पसंद नहीं था। जब मम्मी बबिता ने इस रिश्ते पर मोहर लगा दी तो उनका व्यवहार भी शाहिद के प्रति बदल गया था।
हालांकि दोनों के रिश्ते में किस वजह से खटास आई इसकी असली वजह आज भी लोगों के सामने नहीं आई है। हां, यह जरूर कहा जाता है कि ब्रेकअप के लिए आखिरी कॉल शाहिद की ओर से किया गया था। जबकि करीना ने कई बार पैचअप करने की कोशिश की थी।
2004 में शुरू हुई शाहिद-करीना की लव स्टोरी बी-टाउन के अलावा मीडिया की भी सुर्खियां बनीं। दोनों अक्सर साथ देखें जाते थे। इतना ही नहीं दोनों ने पब्लिकली भी अपने रिलेशनशिप को लेकर बात स्वीकार की थी।
2006 में जब दोनों ने फिल्म 'जब वी मेट' की शूटिंग शुरू की थी, तब उनके बीच रिलेशन अच्छे थे। लेकिन फिल्म की शूटिंग खत्म होते-होते दोनों के रिश्तों में दरार आ गई। फिल्म से जुड़े लोग का कहना था कि सेट पर दोनों के बीच बातचीत कम होने लगी थी। अंतिम सीन शूट करने दोनों जब सेट पर आए तो अलग-अलग गाड़ियों से आए थे।
दोनों ने '36 चाइना चाउन' (2006), 'चुप चुपके' (2006), 'जब वी मेट' (2007) में साथ किया था। दोनों के ब्रेकअप के बाद 2010 में फिल्म 'मिलेंगे-मिलेंगे' आई थी।
खबरों की मानें तो शाहिद-करीना के रिश्ता टूटने की वजह एक्ट्रेस अमृता राव को माना जाता है। कहा जाता है कि फिल्म 'विवाह' की शूटिंग के दौरान शाहिद की नजदीकियां अमृता से बढ़ने लगी थी और करीना को शक हो गया था। हालांकि, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
करीना-शाहिद के रिश्ते के टूटने की खबर पर आखिरी मुहर तब लगी जब 2007 में लैक्मे फैशन वीक में करीना, सैफ के साथ नजर आईं। कपल ने 2012 में शादी की थी।
करीना-सैफ की शादी के 3 साल बाद शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी की। कपल के दो बच्चे बेटी मीशा और बेटा जैन हैं।