- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- छोटे भाई की शादी में पीली साड़ी और झुमके पहन बेहद खूबसूरत दिखी करीना, बहन के साथ की थी खूब मस्ती
छोटे भाई की शादी में पीली साड़ी और झुमके पहन बेहद खूबसूरत दिखी करीना, बहन के साथ की थी खूब मस्ती
मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) के छोटे भाई और बुआ का बेटा अरमान जैन (armaan jain) की शादी को सालभर पूरा ह गया है। अरमान ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा (anissa malhotra) से 3 फरवरी, 2019 को शादी की थी। इस मौके पर करीना ने भाई अरमान को शादी की सालगिरह पर बधाई दी और इंस्टा स्टोरी पर फोटोज शेयर की। करीना ने फोटो शेयर कर लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी मेरे फेवरेट्स। इसके साथ ही उन्होंने हार्ट की इमोजी भी बनाई है। वहीं, करिश्मा कपूर (karisma kapoor) ने भी अरमान और अनीसा की प्री-वेडिंग सेरेमनी की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी फर्स्ट माय फेवरेट्स। बता दें कि करीना ने भाई की बरात में पीले रंग की साड़ी और बड़े-बड़े झुमके कैरी किए थे। उनका ओवरऑल लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था। उन्होंने करिश्मा के साथ मिलकर खूब मस्ती की थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अरमान जैन के छोटे भाई आदर जैन ने भी अपने भैय्या और भाभी की वेडिंग की उनके स्पेशल डे पर एक फोटो शेयर की। इस फोटो पर अरमान ने लिखा- मेरे फेवरेट कपल को शादी की सालगिरह की बधाई। ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फैमिली फोटो शेयर कर कपल को बधाई दी।
दूल्हा बने अपने भाई के साथ करीना-करिश्मा ने रिश्तादारों के पोज दिए थे। दोनों बहनें इस दौरान कमाल लग रही थी।
करीना ने बेटे तैमूर अली खान को गोद में लेकर भाई आदर जैन और करिश्मा कपूर के साथ पोज दिए थे। इस दौरान तैमूर बेहद क्यूट दिख रहे थे।
मां बबिता और बुआ रीमा जैन के साथ करिश्मा और करीना कपूर। सभी ने खुश होकर पोज दिए थे।
भाई की संगीत सेरेमनी में करिश्मा ने अपनी बेटी समायरा के साथ जमकर डांस किया था। करिश्मा इस मौके पर लाल रंग के सलवार सूट में नजर आई थी।
अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की संगीत सेरेमनी में मस्ती में डांस करती करिश्मा कपूर।
भाई की मेहंदी सेरेमनी में करिश्मा ने फ्रेंड्स के साथ पोज दिए थे। इस मौके पर करिश्मा मांग टीका और गोल्डन रंग कती ड्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थी।
फेरे लेने के बाद करीना के भाई अरमान जैन ने पत्नी अनीसा का हाथ बढ़े ही प्यार से थाम था।
फेरे लेने के बाद अरमान और अनीसा ने मां रीमा जैन, पापा मनोज जैन और भाई आदर जैन के साथ पोज दिए थे।
भाई अरमान जैन के वेडिंग रिसेप्शन में करीना कपूर, समायरा कपूर और करिश्मा कपूर ऑफ व्हाइट लंहगा में नजर आई थी।