- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब करीना ने अपनी सौतेली बेटी को दी ये सलाह, आखिर क्यों सुशांत राजपूत से है इस बात का कनेक्शन
जब करीना ने अपनी सौतेली बेटी को दी ये सलाह, आखिर क्यों सुशांत राजपूत से है इस बात का कनेक्शन
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के मौत की खबर से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। कोई भी उनके इस तरह चले जाने की खबर पर यकीन नहीं कर पा रहा है। इसी बीच, सोशल मीडिया पर सुशांत से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। हाल ही में करीना कपूर का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करीना अपनी दोस्त अमृता अरोड़ा के साथ नजर आ रही हैं। इस दौरान करीना से पूछा गया कि आप सारा अली खान को क्या डेटिंग एडवाइज देना चाहेंगी? इस पर करीना ने जो जवाब दिया वो हैरान करने वाला था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अमृता अरोड़ा के इस सवाल के जवाब में करीना कपूर कहती हैं। मैं तो सारा को यही कहूंगी कि अपने पहले हीरो को कभी डेट मत करना। इसके बाद करीना जोर-जोर से हंसने लगती हैं।
बता दें कि सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' से सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट बॉलीवुड डेब्यू किया था। करीना कपूर ने इशारों-इशारों में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर ये बात कही थी, जो अब वायरल हो रही है।
करीना ने अपनी सौतेली बेटी सारा अली खान को यह सलाह 'स्टैरी नाइट 2' शो के दौरान दी थी। हालांकि अब इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स करीना को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, करीना! आपको शर्म आनी चाहिए। तुम्हारी पढ़ाई व्यर्थ है, क्योंकि तुम्हें मैनर्स को कोई आइडिया ही नहीं। वहीं एक और शख्स ने लिखा, शायद इन्होंने भी अभिषेक बच्चन को डेट किया होगा, तभी ऐसा बोल रही है।
बता दें कि करीना कपूर अपनी सौतेली बेटी सारा अली खान के साथ क्लोज बॉन्डिंग शेयर करती हैं। कुछ साल पहले सारा अपनी सौतेली मां करीना कपूर के चैट शो में शामिल हुई थीं। इस दौरान करीना ने सारा से कुछ नॉटी सवाल भी पूछे थे, जिनका सारा ने झिझकते हुए जवाब दिया था।
इस दौरान करीना ने सारा से 'नॉटी मैसेज' और वन-नाइट स्टैंड को लेकर सवाल किया था। इस पर सारा ने कहा कि उन्होंने शरारती मैसेज तो भेजे हैं लेकिन वन नाइट स्टैंड पर उन्होंने हिचकिचाते हुए ना में जवाब दिया था।
सारा बचपन से ही करीना कपूर की फैन रही है। फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में जब सारा से पूछा गया कि आप अपनी सौतेली मां करीना के लिए क्या कहना चाहती हैं? इस पर सारा ने कहा था- 'मैं हमेशा से करीना की फैन रही हूं। यह मेरे लिए सरप्राइज था कि 'कभी खुशी कभी गम' की 'पू' मेरी सौतेली मां हैं।
सारा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने पापा सैफ अली खान के साथ क्यों नहीं रहती हैं। सारा ने कहा था- 'मेरी मां ने मुझे बचपन से पाला है। भाई इब्राहिम के होने के बाद मां ने हमें अपना पूरा समय दिया। हमारी परवरिश के लिए उन्होंने अपना करियर तक छोड़ दिया, और जिस घर में एक साथ मेरे माता-पिता खुश नहीं हैं उस घर में मैं नहीं रह सकती।
बता दें कि सारा, अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी हैं। इन दोनों ने 2004 में तलाक ले लिया था। इसके बाद 2012 में सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली थी। अमृता से सैफ को एक बेटा भी है, जिसका नाम इब्राहिम है।