- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- फिल्मी पोस्टर के लिए न्यूड हो चुके आमिर खान से करीना कपूर तक, मचा था हंगामा, मिली थी धमकी भी
फिल्मी पोस्टर के लिए न्यूड हो चुके आमिर खान से करीना कपूर तक, मचा था हंगामा, मिली थी धमकी भी
एंटरटेनमेंट डेस्क. कुछ घंटे पहले करन जौहर (Karna Johar) ने अपकमिंग फिल्म लाइगर (Liger) से साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) का न्यूड पोस्टर शेयर किया था, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। सामने आए पोस्टर में विजय न्यूड नजर आ रहे है और उनके हाथ में एक गुलाब का बुके दिख रहा है। इस पोस्टर के बाद करन को लोग जमकर खरी-खोटी सुना रहे है और उन्हें बद्दुआ दे रहे हैं। वैसे, ये कोई पहली बार नहीं है जब कोई स्टार फिल्म पोस्टर के लिए न्यूड हुआ हो। आमिर खान (Aamir Khan), करीना कपूर (Kareena Kapoor) से लेकर नेही धूपिया (Neha Dhupia) और सनी लियोनी (Sunny Leone) सहित अन्य सेलेब्स भी ऐसा कर चुके है। नीचे देखें आखिर कौन-कौन सेलेब्स फिल्मी पोस्टर के लिए न्यूड हो चुका है...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
फिल्म जूली के पोस्टर लिए नेहा धूपिया ने न्यूड पोज देकर सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी थी। इस पोस्टर को लेकर बी-टाउन की गलियों में भी चर्चा हुई थी। हालांकि, इससे फिल्म को कोई फायदा नहीं हुआ।
बता दें कि करीना कपूर ने फिल्म कुर्बान के लिए टॉपलेस पोज दिए थे। इसमें उनके साथ सैफ अली खान भी थे। पोस्टर के रिलीज होने के बाद खूब हंगामा मचा था। इतना ही नहीं महाराष्ट्र की पॉलिटिकल पार्टी ने तो हल्ला बोल दिया और करीना को एक साड़ी भी गिफ्ट में दे डाली थी।
कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन पूनम पांडे ने डेब्यू फिल्म नशा के पोस्टर के लिए न्यूड पोज दिए थे। वैसे, पूनम चाहे स्क्रीन हो या फिर रियल लाइफ अपनी बोल्डनेस दिखाने में पीछे नहीं रहती है। हाल ही में वे बिना ब्रा के टॉप पहने मुंबई की सड़कों पर घूमती नजर आई थी।
पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी ने फिल्म रागिनी एमएमएस 2 के पोस्ट के लिए न्यूड सीन दिया था। जब उनका ये पोस्टर सामने आया था तो लोग हैरान रह गए थे।
आमिर खान फिल्म पीके के लिए न्यूड हुए थे। जब फिल्म का पोस्टर सामने आया था तो सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था और खूब मीम्स भी बने थे।
फिल्म हेट स्टोरी 2 के पोस्टर के लिए सुरवीन चावला ने भी न्यूड फोटोशूट करवाया था। हालांकि, फिल्म बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। सरवीन लंबे समय से लाइमलाइट से दूर है।
पूजा भट्ट की फिल्म पाप से डेब्यू करने वाली उदिता गोस्वामी ने भी पोस्टर के लिए जॉन अब्राहम के साथ न्यूड सीन शूट करवाया था। हालांकि, इससे फिल्म को कोई फायदा नहीं हुआ। आज की बात करें तो उदिता लाइमलाइट से दूर है।
ये भी पढ़ें
बोल्ड-सेक्सी नजर आई TV की भयंकर परी, 7 PHOTOS में देखें अब तक का सबसे हॉट लुक
एक रात ऐसी गलती कर बैठी थी सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू', फिर मजबूरी के चलते उठाना पड़ा था ये कदम
बिना शादी के भी खुश हैं 45 पार कर चुकी ये 7 एक्ट्रेस, PHOTOS में देखें ऐसे जी रही बिंदास लाइफ
नम्रता मल्ला ने दिखाएं हॉट मूव्स, ऐश्वर्या राय के गाने पर किया जबरदस्त डांस तो लोग बोले- बवाल लुक
9 साल से लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप आदित्य रॉय कपूर, करियर की 14 फिल्मों में से सिर्फ 2 ही HIT रहीं