- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- लताड़ पड़ते ही करीना कपूर और सैफ अली खान की अक्ल आई ठिकाने, अब किया समझदारी वाला काम
लताड़ पड़ते ही करीना कपूर और सैफ अली खान की अक्ल आई ठिकाने, अब किया समझदारी वाला काम
मुंबई. कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स आगे आए हैं। सेलेब्स ने करोड़ों रुपए दान किए हैं। अब अन्य स्टार्स की तरह करीना कपूर और उनके पति सैफ अली खान ने भी आर्थिक मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया। इस बारे में करीना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी। इस कपल ने भारत सरकार या महाराष्ट्र सरकार की बजाय यूनिसेफ जैसी अंतरराष्ट्रीय और कुछ निजी संस्थाओं को मदद करने की बात कही। ऐसे करने से सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर खींचाई कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लताड़ पड़ने के बाद दोनों पति-पत्नी की अक्ल ठिकाने आई और अब समझदारी दिखाते हुए उन्होंने पीएम केयर फंड और महाराष्ट्र सरकार के लिए फंडिंग की।
| Updated : Apr 08 2020, 10:15 AM
3 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17
)
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपना बयान जारी करते हुए लिखा, "हम अपने सपोर्ट को बढ़ाते हुए पीएम केयर्स फंड और चीफ मिनिस्टर फंड (महाराष्ट्र) में योगदार कर रहे हैं। ऐसे समय में हर मदद का हाथ और हर एक पैसा मायने रखता है। जैसे भी संभव हो मदद कीजिए- करीना, सैफ और तैमूर।"
27
आपको बता दें कि ये दूसरी बार है कोरोना से लड़ाई के लिए सैफ-करीना ने आर्थिक मदद की है। इससे तीन दिन पहले भी इंस्टाग्राम पोस्ट में कोरोना से जंग में डोनेट करने की बात की थी। उन्होंने जानकारी दी थी कि वो और सैफ तीन संस्थाओं के लिए डोनेट कर रहे । करीना ने लिखा था, "इस मुश्किल भरे समय में हम सभी को साथ आने की जरूरत है. हम दोनों (करीना और सैफ) UNICEF, गिव इंडिया और इंटरनेशनल असोसिएशन ऑफ ह्यूमन वैल्यूज को सपोर्ट करते हैं. हम उन लोगों से भी ऐसा ही करने को कहते हैं, जो यह कर सकते हैं. जय हिंद. करीना, सैफ और तैमूर।"
37
इस पर लोगों ने खूब कमेंट्स किए थे। एक ने करीना को कहा- आंटी पीएम फंड में डोनेट करो ताकि देश के कोरोना पीड़ितों की मदद की जा सके। एक ने पूछा- पैसे कब डोनेट करोंगी। एक ने कहा- पीएम केयर में फंड दो।
47
एक ने ताना मारते हुए कहा- घर में आग लगी है और औप पड़ोसी की मदद करने निकले हैं। प्लीज अपने देश के लिए दान करो। एक ने कहा- इन्होंने इंडियन्स से ही इतना सारा रुपया कमाया है और जब उन्हीं की मदद करने की बारी आई तो दूसरों की याद आ गई।
57
दूसरी बार आर्थिक करने पर भी सोशल मीडिया पर लोगों ने करीना-सैफ को लताड़ लगाई। एक शख्स बोला- पहले ही मान गए होते, गाली सुनकर ही मानते हो। एक ने ताना मारते हुए लिखा- बस पोस्ट शेयर कर ही है, किसे पता मदद की भी है या नहीं।
67
एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- Donate करके स्लिप दिखने की क्या जरूरत है क्या जनता मूवी देख कर टिकट आपको दिखाती है जनता बुरे वक़्त की सहायता याद रहेगी। एक ने लिखा- शरम आनी चाहिए करीना-सैफ। एक ने लिखा- हर बार तैमूर के नाम का जिक्र करना जरूरी है।
77
करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी, जो इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी। यह हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प का रीमेक है। हालांकि, कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सिनेमा हाल बंद है और फिलहाल कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होगी।