- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बर्थडे पार्टी में जाते वक्त रानी मुखर्जी बार-बार तकिए से छुपा रही थी बेटी का चेहरा तो झल्लाई लाडली
बर्थडे पार्टी में जाते वक्त रानी मुखर्जी बार-बार तकिए से छुपा रही थी बेटी का चेहरा तो झल्लाई लाडली
मुंबई. करन जौहर (karan johar) के जुड़वां बच्चे यश जौहर और रूही जौहर 4 साल के हो गए हैं। दोनों का जन्म 7 फरवरी 2018 में हुआ था। इस खास दिन को करन जौहर ने बड़े ही शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया। करन ने दोनों बच्चों के लिए ग्रैंड पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपने-अपने बच्चों के साथ शामिल हुए। यूं तो रानी मुखर्जी (rani mukerjee) अपनी बेटी आदिरा (adira) को लाइमलाइट से दूर ही रखती है। इतना ही नहीं वे फोटोग्राफर्स को भी अपनी बेटी की फोटोज क्लिक नहीं करने देती है। करन के बच्चों की बर्थडे पार्टी में रानी बेटी के साथ पहुंची। कैमरामैन आदिरा की फोटोज न क्लिक करें इसलिए वो बार-बार बेटी के चेहरे के सामने तकिया रख रही थी। लेकिन शायद आदिरा को यह पसंद नहीं आया और आखिरकार वो झल्ला गई। सामने आई फोटोज में आदिरा काफी गुस्से में नजर आ रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
यश-रूही की बर्थडे पार्टी में करीना कपूर, तैमूर अली खान, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, नताशा पूनावाला, तुषार कपूर, एकता कपूर, रवि कपूर, गौरी खान, अबराम खान सहित कई सेलेब्स अपने-अपने बच्चों के साथ शामिल हुए। करन जौहर ने सेलिब्रेशन से जुड़ी कई सारी फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
बर्थडे पार्टी में करन जौहर और नेहा धूपिया के साथ पोज देती करीना कपूर। बता दें कि करीना प्रेग्नेंट और इसी महीने अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी।
अपने ही बर्थडे में मस्ती करते यश और रूही। वहीं, बहन के साथ पोज देती करीना कपूर।
बर्थडे पार्टी में शामिल होने करीना कपूर बेटे तैमूर अली खान के साथ पहुंची थी।
मनीष मल्होत्रा, नताशा पूनावाला, करीना कपूर, हनेहा धूपिया, करन जौहर पोज देते हुए। बच्चों के साथ बड़ों ने भी पार्टी में खूब एन्जॉय किया।
एकता कपूर बेटे रवि कपूर के साथ पार्टी में पहुंची। कुछ दिन पहले एकता ने अपने बेटे का भी बर्थडे सेलिब्रेट किया था।
तुषार कपूर बेटे लक्ष्य के साथ यश और रूही की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए।
शाहरुख खान का बेटा अबराम खान मम्मी गौरी खान के साथ पार्टी में शामिल हुआ।
यश और रूही की बर्थडे पार्टी में नेहा धूपिया अपने बेटी मेहर को लेकर पहुंची थी।
नताशा पूनावाला भी अपने बच्चे के साथ बर्थडे पार्टी में शामिल हुई।