- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Ex पत्नी संग नजर आए आमिर खान तो करन जौहर के बर्थडे बैश में दिखे ये हॉट बॉलीवुड कपल्स भी, PHOTOS
Ex पत्नी संग नजर आए आमिर खान तो करन जौहर के बर्थडे बैश में दिखे ये हॉट बॉलीवुड कपल्स भी, PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रोड्यूसर-डायरेक्टक और एक्टर करन जौहर (Karan Johar) ने अपने 50वें जन्मदिन के मौके पर बीती रात मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा कबीर-करीब हर शख्स मौजूद था। पार्टी के रेड कापरेट पर एक्ट्रेसेस एक से बढ़कर डिजाइनर और बोल्ड आउटफिट में नजर आई। पार्टी में बॉलीवुड के हॉट कपल्स स्टाइलिश लुक में स्पॉट हुए। वहीं, आमिर खान (Aamir Khan) एक बार फिर तलाक दी हुई पत्नी किरण राव (Kiran Rao) के साथ पोज देते नजर आए। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैन्स काफी शॉक्ड हैं। आपको बता दें कि आमिर-किरण पिछले साल ही अलग हो गए थे। हालांकि, तलाक की घोषणा के बाद भी दोनों कई बार साथ नजर आए। इनके अलावा सैफ अली खान-करीना कपूर से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन- अभिषेक बच्चन सहित कई कपल्स पार्टी में स्पॉट हुए। नीचे देखें करन जौहर के बर्थडे बैश में शामिल हुए बॉलीवुड के हॉट कपल्स की फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
पार्टी में किरण राव लॉन्ग बॉडीकोन ड्रेस में दिखी तो आमिर कोट-पैंट में नजर आए। कपल ने साथ में पोज भी दिए। वहीं, सैफ-करीना का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला। ऐश्वर्या राय पति अभिषेक बच्चन के साथ बेहद खूबसूरत नजर आई।
प्रिटी जिंटा इस मौके पर अपने विदेशी पति के साथ नजर आई। इस दौरान उन्होंने हरे रंग की चमकदार ड्रेस कैरी कर रखी थी।
ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ नजर आए। दोनों ने साथ में रोमांटिक पोज भी दिए। सबा इस दौरान बोल्ड गाउन में दिखी।
रवीना टंडन भी पति अनिल थड़ानी के साथ नजर आई। इस दौरान रवीना ने चमकीली गहरे हरे रंग की गाउन पहन रखी थी। वहीं, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने स्टाइलिश अंदाज में एंट्री मारी।
आयुष्मान खुराना पत्नी ताहिरा के साथ स्पॉट हुए तो भूषण कुमार वाइफ दिव्या खोसला कुमार के साथ नजर आए। कपल ने इस मौके पर पोज दिए।
माधुरी दीक्षित पार्टी में बैंगनी कलर की चमकीली ड्रेस में नजर आई। उनके साथ पति डॉ. श्रीराम नेने और बड़ा बेटा भी दिखे।
जेनेलिया और रितेश देशमुख ने कैमरामैन को रोमांटिक पोज दिए तो सैफ अली खान और करीना कपूर स्टाइल लुक में नजर आए।
सुजैन खान अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ पार्टी अटेंड करने पहुंची थी। वहीं, विक्की कौशल पत्नी कैटरीना कैफ के साथ पोज देते नजर आए।
अगंद बेदी पत्नी नेहा धूपिया के साथ दिखे। कपल ने काले रंग का आउटफिट कैरी कर रखा थी। वहीं, रकुल प्रीत सिंह ब्वॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ दिखी।
अर्पिता खान पति आयुष शर्मा के साथ नजर आई तो मौनी रॉय ने पति के साथ पोज दिए। इस दौरान मौनी ने फ्लोरल प्रिंट की ऑफ शोल्डर गाउन कैरी कर रखी थी।
शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ दिखे। कपल इस दौरान कापी खुश नजर आ रहा था। वहीं, अरमान जैन वाइफ अनीशा मल्होत्रा के साथ दिखें।
ये भी पढ़ें
सेक्सी लुक में मलाइका अरोड़ा पड़ी सबपर भारी, करन जौहर की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, PHOTOS
रियल लाइफ में 2 बच्चों के पिता है 'तारक मेहता..' के जेठालाल, बेटी की हो गई शादी, ऐसी दिखती है पत्नी
बवाल मचा रहा रुबीना दिलाइक का सेक्सी फोटोशूट, किन्नर बहू का किलर लुक उड़ा रहा सबके होश, PHOTOS
कसी हुई ड्रेस में हिना खान ने दिखाया अपना टोन फिगर, फिर सेक्सी और बोल्ड लुक में आई नजर, PHOTOS
सेक्सुएलिटी पर बवाल से लेकर काजोल संग मनमुटाव तक, जब ऐसी-ऐसी कॉन्ट्रोवर्सीज में फंसे करन जौहर