- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जन्म के 84 दिन बाद सामने आई कपिल शर्मा की बेटी की नई फोटो, पिंक ड्रेस में बेहद क्यूट लगीं अनायरा
जन्म के 84 दिन बाद सामने आई कपिल शर्मा की बेटी की नई फोटो, पिंक ड्रेस में बेहद क्यूट लगीं अनायरा
मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा को पिता बने 2 महीने हो चुके हैं। इसी बीच उनकी बेटी अनायरा की कुछ नई फोटोज सामने आई हैं। फोटोज में अनायरा रिया तिवारी की गोद में मुस्कुराती नजर आ रही हैं। इस दौरान अनायरा पिंक ड्रेस में हैं और उनके माथे पर हेयर बैंड लगा दिख रहा है। सोशल मीडिया पर लोग कपिल की बेटी को देख खूब कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि रिया तिवारी कपिल शर्मा को भाई मानती हैं और वो कई बार कपिल शर्मा के साथ नजर आ चुकी हैं।
| Updated : Mar 06 2020, 03:04 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
कपिल शर्मा की बेटी अनायरा को गोद में लिए दुलार करतीं रिया तिवारी।
28
बता दें कि इससे पहले सिंगर रिचा शर्मा और कॉमेडियन सुदेश लहरी कपिल की बेटी से मिलने जा चुके हैं। सुदेश ने अनायरा के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी, जिसे खूब पसंद किया गया था।
38
सुदेश ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा था- कपिल के घर आई नन्हीं परी। रिचा शर्मा ने भी अनायरा के साथ फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- अपनी लिटिल एंजेल अनायरा से मिली। डॉल को ढेर सारी दुआएं। भाई और भाभी को भी ढेर सारी शुभकामनाएं।
48
बता दें कि कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने 10 दिसंबर 2019 को बेटी अनायरा को जन्म दिया था। शादी की पहली सालगिरह से दो दिन पहले ही कपिल के घर पापा बनने की खुशखबरी आई थी। कपिल की शादी 12 दिसंबर, 2018 को जालंधर में हुई थी। इसके बाद 14 दिसंबर को उन्होंने रिसेप्शन दिया था।
58
कपिल शर्मा अभी तक बेटी को मीडिया के सामने नहीं लाए हैं, लेकिन उनकी बेटी को दुलार और प्यार करते सोशल मीडिया पर फोटो जरूर सामने आती रहती हैं।
68
कुछ दिनों पहले जब कपिल की बेटी डेढ़ महीने की हो गई थी तो वो अनायरा के लिए दुबई में कपड़े खरीदने के लिए भी गए थे। वहां, वो पत्नी गिन्नी के साथ हाथों में हाथ डाले घूमते भी नजर आए थे।
78
बता दें कि कुछ दिनों पहले जब कपिल शर्मा के शो पर दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थीं तो कपिल ने दीपिका से कहा था कि भले ही मैंने आपके बाद शादी की लेकिन देख लीजिए गुड न्यूज पहले हमने ही दी है। कपिल की इस बात पर दीपिका शरम से लाल हो गई थीं।
88
बेटी अनायरा को गोद में लिए कपिल शर्मा।