- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मुंह में उंगली डाले, हेयरबैंड लगाए ब्लैक ड्रेस में मुस्कुराते दिखी कपिल की 11 महीने की बेटी
मुंह में उंगली डाले, हेयरबैंड लगाए ब्लैक ड्रेस में मुस्कुराते दिखी कपिल की 11 महीने की बेटी
मुंबई. दिवाली का त्योहार पूरे देश ने धूमधाम से मनाया। इस बीच सोशल मीडिया पर सेलेब्स की दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें छाई हुई हैं। हालांकि, कोरोना महामारी के चलते सेलेब्स ने प्री-दिवाली सेलिब्रेट नहीं की। ऐसे में उन्होंने केवल परिवार के साथ ही दिवाली मनाना बेहतर समझा। ऐसे में कपिल शर्मा की बेटी अनायरा के साथ पहली दिवाली सेलिब्रेट की। कॉमेडियन ने 11 महीने की बेटी की चेहरा भी दिखाया। वो मां गिन्नी की तरह ही बहुत प्यारी लग रही है। कपिल ने मां और पत्नी के साथ मनाई दिवाली...
- FB
- TW
- Linkdin
)
दिवाली के त्योहार को कपिल शर्मा ने बेटी, पत्नी और मां के साथ दिवाली मनाई। जन्म के बाद से अनायरा की ये पहली दिवाली थी। जब कपिल और उनकी फैमिली ने उसके साथ दिवाली का दीया जलाया।
कपिल शर्मा ने बेटी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'मेरे और मेरे परिवार की तरफ़ से आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभ कामनाएं।' वहीं, कपिल की मुंहबोली बहन सिंगर रिचा शर्मा ने इनकी फोटो पर कमेंट में प्यार लुटाया और दिवाली विश की।
सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में कपिल की फैमिली ब्लैक आउटफिट्स पहने नजर आ रही है। बता दें, कपिल शर्मा की बेटी अनायरा का जन्म 10, दिसंबर 2019 को हुआ था। कपिल अपने चैट शो पर उससे जुड़ी बातें शेयर करते रहते हैं।
एक बार कॉमेडियन ने बताया था कि 'बेटी की वजह से लॉकडाउन में बोरियत नहीं हुई वर्ना मुश्किल हो जाती। कपिल ने मजेदार किस्सा बताया था कि उनके घर पर सब हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी बोलते हैं।'
'हालांकि उनकी बेटी बंगाली भाषा सुनकर ज्यादा रिएक्ट करती है। इसकी वजह उन्होंने बताई थी कि अनायरा की नैनी बंगाली है।' बहरहाल, कपिल ने गिन्नी चतरथ के साथ 11-12 दिसंबर, 2019 को शादी की थी।
कपिल की बेटी अनायरा का जन्म कपिल की शादी की पहली सालगिरह से एक दिन पहले ही जन्म हुआ था। बेटी के जन्म के बाद कॉमेडियन की खुशी का ठिकाना ही नहीं था। 'द कपिल शर्मा शो' के मेकर्स ने भी उनके बेटी के जन्म के बाद सेलिब्रेशन भी किया था।