- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बोल्ड ड्रेस पहन वायरल होने वाली Kangana Ranaut दिखी सभ्य, यूजर ने कहा- अब संस्कारों का भाषण देंगी मैडम
बोल्ड ड्रेस पहन वायरल होने वाली Kangana Ranaut दिखी सभ्य, यूजर ने कहा- अब संस्कारों का भाषण देंगी मैडम
मुंबई. आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स की लाइफ अब पटरी पर आ गई है। सेलेब्स अब तेजी से अपने काम पर लौट रहे हैं। ज्यादातर सेलेब्स मुंबई के बाहर अपने प्रोजेक्ट्स की शूटिंग करने जाने लगे हैं। वहीं, कई सेलेब्स योगा क्लास, जिम, क्लिनिक, मार्केट, रेस्त्रां के बाहर स्पॉट हो रहे हैं। इसी बीच हाल में ट्रांसपरेंट ड्रेस पहन ट्रोल हुई कंगना रनोट (Kangana Ranaut) भी मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई। वे मंगलवार को बुडापेस्ट से लौटी। एयरपोर्ट से उनकी कई फोटोज सामने आई है। फोटोज में देखा जा सकता है कि कंगना नीले रंग का सलवार सूट, माथे पर बिंदी और गॉगल लगाए बेहद खुश नजर आ रही है। बोल्ड ड्रेस में देखने के बाद कंगना को ऐसी सभ्य और सलीकेदार ड्रेस में देख एक बार फिर लोग उनका मजाक उड़ाने से पीछे नहीं हटे। नीचे पढ़े कंगना रनोट को सलवार सूट में देख लोगों ने किस तरह के कमेंट्स किए...
- FB
- TW
- Linkdin
)
एक शख्स ने कंगना रनोट को सलवार सूट पहने देखते ही कहा- अब यहां पूरे कपड़े पहनकर संस्कारों का भाषण देगी बॉलीवुड को। एक अन्य ने लिखा- इंडिया आते ही सलवार सूट, बहुत बड़ी ड्रामेबाज है ये। इसके अलावा कई लोगों ने कंगना को देख आश्चर्यचकित करने वाली इमोजी शेयर की।
कंगना रनोट की वायरल हो रही फोटो में वे मास्क नहीं लगाए हुए है। ये देखकर ज्यादातर लोगों ने सवाल उठाए की आखिर ये मास्क क्यों नहीं पहनती है। बता दें कि कंगना की फिल्म धाकड़ की शूटिंग बुडापेस्ट में तल रही थी। शूटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने रैपअप पार्टी एन्जॉय की और अब वापस लौट आई है।
छोटी बेटी रिया कपूर की शादी के बाद पापा अनिल कपूर एक अलग ही अंदाज में नजर आए। वे काले-सफेद रंग की प्रिटेंड शर्ट और हैट लगाए बेहद खुश नजर आए।
मलाइका अरोड़ा योगा क्लास के बाहर हॉट योगा ड्रेस में नजर आई। इस दौरान उनके बाल बिखरे दिखे और सेफ्टी के लिए उन्होंने मास्क लगा रखा था।
आलिया भट्ट वर्सोवा जेटी पर नजर आई। काले कपड़ों में बिना मेकअप स्पॉट हुई आलिया ने कैमरामैन को देखते ही अपना सिर नीचे झुका लिया।
अर्जुन कपूर प्रोड्यूसर रमेश तौरानी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस के प्रमोशनल इवेंट में नजर आए। इस मौके अर्जुन के चाचा अनिल कपूर भी मौजूद थे।
गुलाबी रंग की ड्रेस में कृति सेनन एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। कृति ने मीडिया फोटोग्राफर्स को हाथ का इशारा करते हुए फोटोज क्लिक न करने को कहा।
हाल ही में आई फिल्म तूफान में फरहान अख्तर के साथ नजर आई मृणाल ठाकुर खार में स्पॉट हुई। उन्होंने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे। उनके बाल खुले थे और गॉगल भी लगा रखा था।