- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- करन जौहर ने जताई कंगना के साथ काम करने की ख्वाहिश तो बहन ने लगा दी क्लास, बोली दूर रहो उससे
करन जौहर ने जताई कंगना के साथ काम करने की ख्वाहिश तो बहन ने लगा दी क्लास, बोली दूर रहो उससे
मुंबई। करन जौहर ने एक कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में कहा कि कंगना रनोट के साथ पद्मश्री मिलना उनके लिए गर्व की बात है। साथ ही करन जौहर ने यह भी कहा कि यदि फ्यूचर में उनके पास कंगना के लिए कोई फिल्म होगी तो वो उसमें उन्हें जरूर लेंगे। करन जौहर के इस बयान पर अब कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने तंज कसा है। एक के बाद एक रंगोली ने तीन ट्वीट करते हुए करन जौहर का जमकर मजाक उड़ाया। Karan Johar ji keh toh aise rahe hain ki jaise phone karne pe Kangana aa jati hai, Bhai saab aapke aur mere chahne se kya hota hai, Kangana ko toh script chahiye hoti hai, kabhi hogi aapke paas uske layak script 😂😂😂🙏 https://t.co/mJ2wpCyhDU — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 29, 2020 (Contd).... Kangana was in shock for a long time, KJO ji agar aisi scripts lekar aaoge toh aapko Bhagwan bhi nahin bacha sakta, please Kangana se door raho, sabki bhalai isi mein hai 😁🙏 — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 29, 2020 Last time Kangana saw KJO film ADHM, she was furious she told me cancer patient ki chemotherapy chal rahi hai phir bhi stalker creepy ladka jabardasti karta hai aur usse kehta hai, ab toh meri ho ja ab toh tujhe cancer hai...(contd) — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 29, 2020
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15

आपके पास कभी कंगना लायक स्क्रिप्ट होगी: रंगोली अपने पहले ट्वीट में रंगोली ने करन जौहर के उस बयान का मजाक उड़ाया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके पास कभी कंगना के लायक काम हुआ तो वो उसे जरूर लेंगे। रंगोली ने लिखा- "करन जौहर जी कह तो ऐसे रहे हैं कि जैसे फोन करने पे कंगना आ जाती है। भाईसाहब आपके और मेरे चाहने से क्या होता है? कंगना को तो स्क्रिप्ट चाहिए होती है। कभी होगी आपके पास उसके लायक स्क्रिप्ट।"
25
अगले ट्वीट में रंगोली ने उड़ाया करन जौहर की फिल्म का मजाक : इसके बाद भी रंगोली यहीं नहीं रुकीं। अपने अगले ट्वीट में रंगोली ने करन जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का मजाक उड़ाया। रंगोली ने लिखा- "आखिरी बार कंगना ने करन जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' देखी थी और वह बेहद गुस्से में थी। उसने मुझसे कहा कि कैंसर के मरीज की कीमोथेरेपी चल रही है, फिर भी पीछा करने वाला लड़का जबर्दस्ती करता है और उससे कहता है कि अब तो मेरी हो जा, अब तो तुझे कैंसर है।"
35
रंगोली ने अपने एक और ट्वीट में लिखा- "फिल्म (ऐ दिल है मुश्किल) देखने के बाद कंगना लंबे वक्त तक सदमे में रही थी। करन जौहरजी अगर ऐसी स्क्रिप्ट लेकर आओगे तो आपको भगवान भी नहीं बचा सकता। प्लीज, कंगना से दूर रहो। सबकी भलाई इसी में है।"
45
क्या बोले थे करन जौहर : करन जौहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, "मेरे और कंगना के बीच आपसी मनमुटाव को लेकर काफी कुछ कहा जा चुका है। लेकिन हम तो हर पब्लिक इवेंट में एक-दूजे के साथ बेहद गर्मजोशी से मिलते हैं। एक प्रोड्यूसर के तौर पर मैं कंगना की प्रतिभा और उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, उसका पूरे दिल से सम्मान करता हूं। वे एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने खुद को साबित किया है। एकता कपूर, अदनान सामी और कंगना रनोट के साथ पद्मश्री मिलना मेरे लिए गर्व की बात है।"
55
इस वजह से है करन-कंगना में विवाद : दरअसल, कंगना रनोट कई बार करन जौहर पर इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद फैलाने का आरोप लगा चुकी हैं। करन जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करन' में जब कंगना आई थीं तो उन्होंने कहा था कि अगर वो अपनी बायोग्राफी लिखेंगी तो उसमें एक भाई-भतीजावाद का चैप्टर जरूर शामिल करेंगी। इसके बाद से दोनों में मनमुटाव बढ़ने की खबरें आई थीं।