- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- रेड लिपस्टिक और हार, कॉलेज के दिनों में दुल्हन की तरह सजती थीं कंगना, लोग बोले रियल लाइफ क्वीन
रेड लिपस्टिक और हार, कॉलेज के दिनों में दुल्हन की तरह सजती थीं कंगना, लोग बोले रियल लाइफ क्वीन
मुंबई। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। ये फोटो उस वक्त की हैं, जब कंगना चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल की स्टूडेंट थीं। फोटोज को देख कहा जा सकता है कि कंगना रील लाइफ ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ क्वीन भी हैं। कुछ फोटो में कंगना जहां साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं कुछेक फोटोज में वो जीन्स-टॉप में भी नजर आ रही हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
फोटो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, सच में नॉस्टेल्जिया। ये सभी फोटो 2003 में उस वक्त की हैं, जब मैं डीएवी स्कूल चंडीगढ़ के हॉस्टल में रहती थी। बता दें कि कई फोटो में कंगना अपनी फ्रेंड्स के साथ चिल करती नजर आ रही हैं।
कंगना ने अपने हॉस्टल डेज को याद करते हुए कुछ बेस्ट फ्रेंड्स को भी टैग किया है। इसमें उन्होंने टियारा, रणिता और दामिनी सूद के नाम का जिक्र किया है।
एक फोटो में कंगना लाल कलर की लिपस्टिक में नजर आ रही हैं। इस पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा, आपकी रेड लिपस्टिक, फैब्युलस।
कंगना की फोटो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। कोई उन्हें ब्यूटीफुल बता रहा है तो कोई कहता है कि एक हिमाचली की लाइफ चंडीगढ़ से ही शुरू होती है।
बता दें कि कंगना रनोट इन दिनों मनाली, हिमाचल प्रदेश में अपने परिवार के साथ कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते क्वारेंटाइन टाइम स्पेंड कर रही हैं।
कंगना रनोट ने 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' से करियर की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में काम किया।
कंगना के मुताबिक, 'मैं हमेशा से ही मधुबाला की फैन रही हूं तो मुझे स्क्रीन पर अगर उनका रोल करने का मौका मिले तो जरुर करूंगी और चाहूंगी कि आमिर खान मेरे अपोजिट कास्ट किए जाएं।