- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कंगना का बड़ा खुलासा, मुझे 18 ब्रांड्स से निकाला गया, मन करता था सिर मुंडा के कहीं गायब हो जाऊं
कंगना का बड़ा खुलासा, मुझे 18 ब्रांड्स से निकाला गया, मन करता था सिर मुंडा के कहीं गायब हो जाऊं
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद से ही बॉलीवुड में शुरू हुई नेपोटिज्म की बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। सलमान, करन जौहर, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट समेत कई सेलेब्स लोगों के निशाने पर हैं। साथ ही कंगना रनोट भी बॉलीवुड में फैले भाई-भतीजावाद को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे कर रही हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कंगना ने सुशांत की खुदकुशी के पीछे कई बड़े लोगों को जिम्मेदार माना है। साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री में खुद के साथ हुए बुरे बर्ताव को लेकर भी बात की है। कंगना ने कहा है कि बॉलीवुड में उनकी छवि खराब करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी गई।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा 'ऋतिक रोशन ने जब मुझ पर केस किया था तो उसके बाद मुझे महज 2 महीनों में 18 ब्रांड्स से हटा दिया गया था।
इतना ही नहीं, मुझे डायन और निम्फोमेनिएक (जरूरत से ज्यादा सेक्शुअल डिजायर रखने वाली), इंसान खाने वाली तक कहा गया था। मेरे शादी करने और फैमिली बनाने के विकल्प ही खत्म हो चुके थे।
कंगना रनोट ने आगे कहा, 'करन जौहर ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के इवेंट में ये तक कह दिया था कि मेरे जैसी लड़की को बॉलीवुड छोड़ देना चाहिए।
कंगना के मुताबिक, मैंने कभी खुदकुशी के बारे में नहीं सोचा, लेकिन मुझे लगता था कि मैं अपना सिर मुंडाकर कहीं गायब हो जाऊं। इतना सबकुछ होने के बाद रिश्तेदार अपने बच्चों को मुझसे मिलने की इजाजत नहीं देते थे क्योंकि गांव में इज्जत ही सब कुछ होती है।
कंगना ने आत्महत्या का ख्याल मन में ना आने की वजह स्वामी विवेकानंद से मिली शिक्षा को बताया है। कंगना ने ये भी कहा कि ऋतिक रोशन के साथ हुए विवाद के बाद जावेद अख्तर ने उन्हें समझाने के लिए अपने घर बुलाया था।
कंगना के मुताबिक, जावेद अख्तर ने मुझसे कहा था कि तुम ऋतिक से माफी मांग लो, वरना तुम्हें खुदकुशी करनी पड़ेगी। बता दें कि कंगना ने करन जौहर, जावेद अख्तर और महेश भट्ट जैसे सेलेब्स को बॉलीवुड की सुसाइड गैंग कहा है।