- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- खूबसूरती में भाई की दुल्हन को भी मात दे गई कंगना रनोट, हैवी नेकलेस और लहंगा में दिखा शाही अंदाज
खूबसूरती में भाई की दुल्हन को भी मात दे गई कंगना रनोट, हैवी नेकलेस और लहंगा में दिखा शाही अंदाज
मुंबई/ उदयपुर. कंगना रनोट (kangana ranaut) के भाई अक्षत की शादी लेक सिटी उदयपुर में गुरुवार को हुई। अक्षत ने कुछ समय पहले ही अपनी मंगेतर रितु के साथ फेरे लिए और शादी के बंधन में बंधे। कंगना के भाई की शादी द लीला पैलेस के शीश महल में हुई। शादी में परिवार और कुछ दोस्त शामिल हुए थे। भाई की शादी में कंगना में बेहद खूबसूरत नजर आई। उन्होंने बैगनी और गोल्डन कलर का लहंगा कैरी किया था। बड़ा सा मांग टीका, हैवी नेकलेस और बड़े-बड़े झुमके से उन्होंने अपने लुक को कम्पीलिट किया। ओवरऑल कंगना का लुक एकदम शाही लग रहा था। इतना ही नहीं उनके लुक के आगे नई नवेली दुल्हन भी फीकी लग रही थी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
कंगना ने अपने भाई और भाभी के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की है। इसी फोटो के जरिए कंगना ने रनोट फैमिली में अपनी भाभी रितु का स्वागत किया है। उन्होंने लिखा- रितु आपका हमारे परिवार में स्वागत है...।
राजस्थान में हुई इस शाही शादी में कंगना ने गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाला ब्लू एंड बैगनी कलर के कॉम्बीनेशन का लहंगा पहना। इसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर का दुपट्टा कैरी किया था। कंगना ने इस लुक को फुल हैवी ज्वैलरी और बालों में रेड रोज लगाकर पूरा किया।
कंगना ने अपनी कई सारी फोटोज ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सभी फोटोज में उनके रॉयल लुक देकने को मिल रहा है।
मां आशा के साथ पोज देती कंगना।
फेरों से पहले भाई अक्षत को सेहरा पहनाती कंगना।
भाई अक्षत और भाभी रितु के साथ बेहद खुश नजर आई कंगना।
भांजे पृथ्वी को गोद में लिए कंगना।
न्यूली मैरिड कपल के साथ ठहाका लगाती दिखी कंगना रनोट।