- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- भाई के वेडिंग रिसेप्शन में पहाड़ी लोक गीतों पर भाभी संग नाची कंगना, सेलिब्रेट किया भांजे का बर्थडे भी
भाई के वेडिंग रिसेप्शन में पहाड़ी लोक गीतों पर भाभी संग नाची कंगना, सेलिब्रेट किया भांजे का बर्थडे भी
मुंबई. कंगना रनोट (kangana ranaut) के भाई अक्षत (Aksht ranaut) की हाल ही में शादी हुई है और उन्होंने दिवाली के मौके पर अपनी भाभी का स्वागत किया। अब उन्होंने धाम (वेडिंग रिसेप्शन) की नई फोटोज शेयर की हैं। शादी के बाद के रिसेप्शन को पहाड़ी भाषा में धाम कहते हैं। कंगना ने इस मौके पर एक सिंपल साड़ी के साथ पहाड़ी टोपी और शॉल पहना हुआ था। इसमें वह बहुत ही खूबसूरत दिख रही थी। कंगना ने रिसेप्शन में पहाड़ी गानों पर डांस भी किया। इसका वीडियो उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इतना ही भाई के रिसेप्शन के साथ ही उन्होंने अपने भांजे पृथ्वी का भी बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर पृथ्वी ने मामा और मामी के साथ केक काटा।
- FB
- TW
- Linkdin
)
कंगना वीडियो में अपनी भाभी और मां के साथ अन्य महिलाओं के साथ एक पहाड़ी गाने पर डांस करती नजर आ रही है।
वीडियो को शेयर उन्होंने लिखा- मुझे हर ट्रेडिशन के लोक संगीत बहुत पसंद है, मेरे भाई के धाम में पहाड़ी कलाकार कांगड़ी सॉन्ग गा रहे हैं। मतलब साधारण है... एक महिला अपनी मां के लिए अपना प्यार जता रही है।
कंगना ने कुछ फोटोज और भी शेयर की हैं। इनमें वह बहुत ही सुंदर दिख रही हैं। एक फोटो में वह अपने भाई अक्षत और भाभी ऋतु के साथ नजर आ रही है।
कंगना ने लिखा- आज अक्षत और रितु के शादी धाम (रिसेप्शन) के लिए पारंपरिक पहाड़ी आउटफिट पहना।
भाई अक्षत और भाभी रितु के साथ कंगना बेहद खुश नजर आ रही है।
भाई अक्षत के रिसेप्शन के साथ कंगना ने अपने भांजे का तीसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया।
पृथ्वी की मम्मी रंगोली चंदेल ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन की कई फोटोज शेयर की है।
नाना-नानी के साथ कंगना का भांजा पृथ्वी।