- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- छोटे भाई की सगाई में शेम्पैन की बोतल खोलती नजर आईं कंगना, देखें इंगेजमेंट की Photos
छोटे भाई की सगाई में शेम्पैन की बोतल खोलती नजर आईं कंगना, देखें इंगेजमेंट की Photos
मुंबई. कंगना रनोट के छोटे भाई अक्षत की सगाई रितु संगवान के साथ शुक्रवार को हुई। कंगना ने भाई की सगाई की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- 'Fun, laughter, love, joy and lots of good wishes to the newly engaged couple, Aksht Ranaut and Ritu Sangwan. May you both be blessed with lifelong happiness. 🤗😍.' सामने आई फोटोज में कंगना भाई की सगाई की खुशी में शेम्पैन की बोतल हाथ में लिए नजर आ रही हैं।
| Updated : Nov 09 2019, 10:49 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
)
कंगना की एक बड़ी बहन है जिसका नाम रंगोली है। रंगोली, कंगना की मैनेजर है। एसिड अटैक जैसे दर्दनाक हादसे से गुजर चुकीं रंगोली की लाइफ पर कंगना बायोपिक बनाने की चाहत रखती हैं।
24
कंगना के पिता अमरदीप रनोट बिजनेसमैन है और मां आशा रनोट स्कूल में टीचर हैं।
34
मनाली में कंगना का एक बंगला है, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपए है।
44
वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म मणिकर्णिका साल 2019 की शुरुआत में रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके अलावा वे इस साल राजकुमार राव के अपोजिट फिल्म जजमेंटल है क्या में नजर आई थीं।