- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 17 घंटे दर्द से जूझती रही एक्ट्रेस तब जाकर दिया बेटी को जन्म, शेयर की लाडली की First Photo
17 घंटे दर्द से जूझती रही एक्ट्रेस तब जाकर दिया बेटी को जन्म, शेयर की लाडली की First Photo
मुंबई. 36 साल की एक्ट्रेस कल्की कोचलिन ने दो दिन पहले बेटी को जन्म दिया है। बेटी के जन्म के बाद अब जाकर कल्की ने अपनी लाडली की फोटो शेयर की है। कल्की ने इंस्टाग्राम पर बेटी साफो की फोटो शेयर कर लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की है। बता दें कि कल्की बेटे के जन्म से पहले आए दिन अपने बेबी बंप की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही थी। और इससे साबित होता है कि वे अपने बच्चे को लेकर कितनी उत्साहित थी। आपको बता दें कि कल्की ब्वॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के बच्चे की मां बनी है। अभी एक्ट्रेस ने शादी नहीं की है।
| Updated : Feb 16 2020, 10:13 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
कल्की ने बेटी की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'ट्यूलिप वुमन केयर की पूरी टीम की मैं एहसानमंद हूं। 17 घंटे जूझने के बाद जब मैंने हार मान ली और मैंने अपने डाक्टर्स ने मिन्नतें की कि मेरे बच्चे को कैसे भी करके इस दुनिया में लेकर आओ। उन्होंने कहा कि मैंने इतनी मेहनत करके वॉटरबर्थ करवाने की कोशिश की है, मुझे हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। एक घंटे के बाद साफो ने जन्म ले लिया। आपकी टीम ने काफी अच्छा काम किया है।'
28
बता दें कि कल्की ने 17 घंटे दर्द से जूझने के बाद बेटी को जन्म दिया था। कल्की ने जो फोटो शेयर की है उसमें उनकी लाडली ब्वॉयफ्रेंड केगोद में आराम फरमाती नजर आ रही है।
38
खबरों की मानें तो कल्की ने वाटर बर्थ तकनीक के जरिए बच्चे को जन्म दिया है। ये बात खुद कल्की ने प्रेग्नेंसी के दौरान बताई थी। 36 साल की कल्की की यह पहला बेबी है।
48
कल्की ने 2011 में डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी की थी। 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया था।
58
कल्कि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने और उनके ब्वॉयफ्रेंड ने बच्चे का ऐसा नाम सोचा है जो बेटे या बेटी दोनों पर सूट करें।
68
आपको बता दें कि 6 साल पहले कल्कि जब अनुराग कश्यप की पत्नी थी तब वह मां बनने के खिलाफ थीं लेकिन अब उन्हें परिवार की जरूरत महसूस हो रही थी।
78
कल्कि ने एक इंटरव्यू में बतााया था, 'मैं इस प्रेग्नेंसी से बिल्कुल अंजान थी। शुरुआत के 2 महीने मुझे प्रेग्नेंसी का पता ही नहीं चला, लेकिन फिर जब मैंने पहली बार अपने अजन्मे बच्चे की धड़कन सुनी तो मैं काफी एक्साइटेड हो गई थी।'
88
शादी को लेकर कल्कि ने कहा था कि वह प्रेग्नेंट होने की वजह से जल्दबाजी नहीं करना चाहतीं। मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं। हम शादी करना चाहते हैं। लेकिन अभी शादी का सही समय नहीं है।