- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- काजोल नहीं बल्कि अक्षय कुमार की Ex गर्लफ्रेंड थी अजय देवगन का पहला प्यार, ऐसे हुआ था अफेयर
काजोल नहीं बल्कि अक्षय कुमार की Ex गर्लफ्रेंड थी अजय देवगन का पहला प्यार, ऐसे हुआ था अफेयर
मुंबई। काजोल और अजय देवगन की शादीशुदा जिंदगी को 21 साल हो चुके हैं। अजय देवगन ने बॉलीवुड की डस्की ब्यूटी काजोल के साथ 24 फरवरी, 1999 को सात फेरे लिए थे। वैसे, शादी के बाद अजय देवगन भले ही एक आदर्श पति हों, लेकिन ये बात कम ही लोग जानते होंगे कि उनका पहला प्यार काजोल नहीं बल्कि कोई और था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन कभी रवीना टंडन के साथ अफेयर में थे। दरअसल, बात उस समय की है जब अजय ने रवीना के साथ फिल्म 'दिलवाले' में काम किया था। रवीना, अजय के प्यार में पागल थीं। दोनों के अफेयर की खबरें भी खूब चर्चा में रहती थीं।
उसी दौरान अजय, करिश्मा कपूर के साथ फिल्म 'जिगर' की शूटिंग भी कर रहे थे। बाद में अजय देवगन ने रवीना को छोड़ करिश्मा कपूर का हाथ थाम लिया था। ये सब देखकर रवीना डिप्रेशन में चली गई थीं। यहां तक कि उन्होंने सुसाइड करने की भी कोशिश की थी।
हालांकि उस वक्त अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रवीना टंडन द्वारा की गई सुसाइड की कोशिश केवल पब्लिसिटी स्टंट है। वो लाइमलाइट में रहना चाहती हैं।
रवीना ने अजय पर आरोप लगाया था कि अजय ने उन्हें लव लेटर लिखे थे और अब वो उन्हें धोखा दे रहे हैं। इस आरोप पर अजय ने जवाब देते हुए कहा था- रवीना को पागलों के डॉक्टर की जरूरत है। वो न तो कभी मेरी दोस्त थी और न ही मैंने उससे कभी प्यार किया। अजय ने तो ये तक कहा था कि रवीना ने उनके नाम से खुद को ही लेटर लिखे थे।
इसके बाद अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में रवीना को धमकी देते हुए कहा था कि अगर वो उनपर इल्जाम लगाना नहीं छोड़ेंगी तो वो उनके कई राज खोल देंगे। इसी बीच रवीना को फिल्म 'मोहरा' मिल गई और वो अजय को छोड़कर अक्षय कुमार के साथ रिलेशनशिप में आ गईं।
बता दें कि काजोल और अजय देवगन की पहली मुलाकात फिल्म 'हलचल' की शूटिंग पर हुई थी। जब काजोल, अजय से पहली बार मिली थी तो यह देखा कि उन्हें एक किनारे अकेले बैठना पसंद है। ज्यादा बातें भी नहीं करते थे। तब काजोल को लगता था कि ऐसा भला कैसे हो सकता है कि कोई बात नहीं करे।
हालांकि धीरे-धीरे अजय देवगन काजोल से बात करने लगे और उनकी दोस्ती हो गई। इस फिल्म के बाद दोनों ने एक साथ कई फिल्में कीं जो हिट रहीं जैसे 'इश्क', 'प्यार तो होना ही था', 'दिल क्या करे', 'राजू चाचा' और 'यू मी और हम'। समय के साथ अजय और काजोल का प्यार परवान चढ़ता गया और 1999 में दोनों ने शादी कर ली।
सितंबर 2016 में काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अजय से शादी क्यों की! काजोल ने कहा कि वे ज़िंदगी और करियर में ठहराव चाहती थीं। उनके मुताबिक, मुझे काम करते हुए 9 साल हो गए थे। हर साल 4-5 फिल्में आ रही थीं। मेरे पास सब कुछ था- पैसा, शोहरत और कामयाबी, पर खुद के लिए न वक्त था, न सुकून। इसके बाद मैंने तय कर लिया कि अब शादी करूंगी।
वहीं अजय देवगन की बात करें तो उन्होंने 16 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू कर लिया था। वे बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'प्यारी बहना' (1985) में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के यंगर वर्जन को निभाया था। बतौर लीड एक्टर उन्होंने 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस मधु नजर आईं थी।