- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- स्विम सूट में नजर आई अजय देवगन की 76 साल की सास, यूं सेलिब्रेट किया छोटी बेटी का बर्थडे
स्विम सूट में नजर आई अजय देवगन की 76 साल की सास, यूं सेलिब्रेट किया छोटी बेटी का बर्थडे
मुंबई. काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने मंगलवार को अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनका जन्म 3 मार्च, 1978 को मुंबई में हुआ था। ऐसे में बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं।
| Updated : Mar 04 2020, 01:29 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में काजोल की मां और अजय देवगन की सास तनुजा मुखर्जी स्विम सूट में नजर आ रही हैं। वहीं, साथ में बेटी तनीषा भी बिकिनी में दिखाई दे रही हैं।
28
फोटोज शेयर करने के साथ तनीषा ने कैप्शन लिखा, 'मेरे बर्थडे की क्या शानदार शुरुआत।' इसके साथ ही एक्ट्रेस ने रिजॉर्ट को शुक्रिया कहा कि उन्होंने उनकी टेक केयर की।
38
तनीषा की बर्थडे पार्टी में उनकी क्लोज फ्रेंड्स और मां शामिल हुई थीं। इन तस्वीरों में सबसे खास था 76 साल की तनुजा मुखर्जी का स्विम सूट में नजर आना।
48
तनीषा ने फोटो शेयर करने के साथ ही एक जिफ वीडियो भी शेयर किया है। इसमें वो बर्थडे केक काटते हुए भी नजर आ रही हैं।
58
काजोल की बहन तनीषा का वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो अभी शॉर्ट फिल्म 'देवी' की प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के एक इवेंट में काजोल भी नजर आई थीं।
68
तनीषा और काजोल की मां तनुजा बॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं। तनुजा की गिनती सिनेमा जगत की दिग्गज एक्ट्रेस में होती है और तनीषा फिल्मों से ज्यादा अपने लुक के कारण चर्चा में रहती हैं।
78
हाथी मेरे साथी, बंदिश, अनोखा रिश्ता, स्वर्ग नर्क और अनुभव जैसी क्लासिक फिल्मों में तनुजा काम कर चुकी हैं।
88
केक काटते हुए तनीषा मुखर्जी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)