- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बच्चों को लेकर प्रोटेक्टिव काजोल बोली किसी ने उनकी तरफ आंख उठाकर देखा तो मैं उसे काट खाऊंगी
बच्चों को लेकर प्रोटेक्टिव काजोल बोली किसी ने उनकी तरफ आंख उठाकर देखा तो मैं उसे काट खाऊंगी
मुंबई. काजोल लंबे समय बाद फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वे पति अजय देवगन के साथ 10 साल बाद सिल्वर स्क्रीन शेयर करतीं दिखेगी। फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म का डायरेक्टर ओम राउत है और इसे अजय देवगन, किशन कुमार और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। काजोल इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। इसी दौरान उन्होंने एक एंटरटेनमेंट साइट से बातचीत की। इंटरव्यू के दौरान काजोल ने न केवल करियर को लेकर बात की बल्कि फैमिली और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज भी खोले।
| Updated : Jan 03 2020, 02:37 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
110
)
काजोल अपने बच्चों को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव है। इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं बहुत प्रोटेक्टिव हूं। अगर किसी ने मेरे बच्चों की तरफ आंख उठाने की कोशिश भी की तो मुझे लगता है कि मैं उन्हें काट खाऊंगी।
210
काजोल बोली- मुझे यह भी लगता है कि आपको कहीं न कहीं अपने बच्चों, अपनी परवरिश पर भरोसा रखना होगा कि आपके बच्चे जिंदगी की चुनौतियों को हैंडल कर लेंगे। आप चाहे कितनी भी कोशिश करें, उन्हें बचाकर नहीं रख सकते हैं।
310
काजोल बोली- मेरे बच्चे हमेशा मेरे लिए सबसे बड़ी प्रायोरिटी हैं और रहेंगे। मेरे बच्चे और मेरा परिवार हमेशा मेरे लिए नंबर एक से नंबर दस तक रहेगा। मेरे बच्चे मेरी जिंदगी है।
410
वैसे आपको बता दें कि अजय और काजोल की बेटी अक्सर कभी रंग तो तभी ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ ही जाती है।
510
20 अप्रैल 2003 को जन्मी न्यासा 16 साल की हो चुकी हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। न्यासा अपने पिता अजय के काफी करीब हैं।
610
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, न्यासा बहुत समझदार हैं। वो बहुत ज्यादा सोचती है और चीजों को एनालाइज करती है।
710
मां काजोल के साथ भी न्यासा की अच्छी बॉन्डिंग है। न्यासा की मानें तो वे फिल्मों में एक्टिंग नहीं करना चाहती हैं। उनका सपना है कि वे वर्ल्ड फेमस शेफ बनें।
810
काजोल ने कुछ टाइम पहले एक इंटरव्यू में कहा था, "न्यासा इस समय बेकिंग में हाथ आजमा रही हैं और न्यासा को बेकिंग करना काफी पसंद भी है।"
910
बता दें, न्यासा सिंगापुर में पढ़ाई कर रही है। वह पढ़ाई में होशियार होने के साथ-साथ एक अच्छी स्विमर भी हैं।
1010
मई में अजय के पिता वीरू देवगन का निधन हो गया था। इसी बीच अजय देवगन की बेटी न्यासा पार्लर जाने को लेकर ट्रोल हो गई थीं। हालांकि, कुछ दिनों पहले ही अजय ने बेटी न्यासा के पार्लर जाने के पीछे की वजह का खुलासा किया है। उन्होंने बेटी का बचाव करते हुए सफाई दी थी।