- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- लाल सूट, बड़े बड़े ईयरिंग्स और चेहरे पर स्माइल लिए दिखी काजोल तो बेहद परेशान नजर आए अजय देवगन
लाल सूट, बड़े बड़े ईयरिंग्स और चेहरे पर स्माइल लिए दिखी काजोल तो बेहद परेशान नजर आए अजय देवगन
मुंबई. अजय देवगन और काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तानाजी' के प्रमोशन में बिजी है। दोनों ही टीवी के कई रियलिटी शोज में जाकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में दोनों एक रियलिटी शो के सेट के बाहर स्पॉट हुए। इस मौके पर काजोल बेहद खूबसूरत नजर आईं। काजोल ने लाल रंग का सलवार सूट, बड़े-बड़े ईयरिंग्स पहन रखे थे। काजोल के चेहरे पर स्माइल नजर आई। वहीं, अजय देवगन की सामने आई फोटो में किसी से फोन पर बात करते हुए परेशान नजर आ रहे हैं।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
111

फिल्म तानाजी में अजय देवगन और काजोल 10 साल बाद स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। फिलम 10 जनवरी को रिलीज होगी, जिसे ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर अजय देवगन और भूषण कुमार हैं।
211
20 दिन लंदन में छुट्टियां मनाकर शिल्पा शेट्टी सोमवार अल सुबह घर लौटी। वे पति राज कुंद्रा और बेटे विआन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं।
311
पत्नी मीरा राजपूत के साथ शाहिद कपूर।
411
फिल्म मलंग के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में दिशा पाटनी।
511
फिल्म मलंग के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर।
611
डबिंग स्टूडियो के बाहर श्रद्धा कपूर।
711
जिम के बाहर जाह्नवी कपूर।
811
फिल्म देखकर थिएटर से बाहर निकलती तारा सुतारिया।
911
एयरपोर्ट पर कृति सेनन।
1011
एयरपोर्ट पर रणवीर सिंह।
1111
अनीज बज्मी के ऑफिस के बाहर कार्तिक आर्यन।