- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इस शख्स की पत्नी की हादसे में चली गई थी जान, उसी की दूसरी बीवी बनीं जूही चावला, इसलिए लिया फैसला
इस शख्स की पत्नी की हादसे में चली गई थी जान, उसी की दूसरी बीवी बनीं जूही चावला, इसलिए लिया फैसला
मुंबई. जूही चावला (juhi chawla) 53 साल की हो गईं है। उनका जन्म 1967 में अंबाला में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली जूही फिलहाल सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। वे फिल्मों से ज्यादा अब खेती-बाड़ी में मन लगा रही है। वे अक्सर अपने फॉर्महाउस पर वक्त बिताती है। बात जूही की लव स्टोरी की करें तो वो बेहद दिलचस्प हैं। जूही ने एक शादीशुदा शख्स से शादी की है। उनके पति का नाम जय मेहता (jay mehta) है। हालांकि जय से जब जूही पहली बार मिलीं तो उनकी पत्नी सुजाता बिड़ला की मौत हो चुकी थी। सुजाता की मौत एक प्लेन क्रैश में हुई थी। इस हादसे के बाद ही जूही और जय के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर दोनों ने शादी कर ली थी। बता दें कि जूही के पति उनसे उम्र में महज 7 साल ही बड़े हैं लेकिन दिखने में काफी उम्रदराज नजर आते हैं। आपको बता दें कि जूही अब सिल्वर स्क्रीन पर कम ही नजर आती है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
जिस वक्त जूही फिल्म 'कारोबार' की शूटिंग कर रही थी। फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन और बिजनेसमैन जय मेहता के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी। शूटिंग के दौरान ही राकेश ने जूही और जय की मुलाकात करवाई थी।
शूटिंग के दौरान ही जूही-जय की कई बार मुलाकात हुई। हालांकि, दोनों ने ही एक-दूसरे के प्रति खास रुचि नहीं दिखाई थी। लेकिन जब जूही को पता चला कि जय की वाइफ की प्लेन हादसे में मौत हो चुकी है तो उनका व्यवहार बदला।
दोनों ने जब शादी के बारे में सोचा तो उसके कुछ वक्त बाद ही जूही की मां की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। जूही को इस गम से निकालने में जय ने काफी मदद की। और आखिरकार जूही ने 1995 में जय मेहता से शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे, बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन हैं।
जूही के पति जय मेहता मल्टीनेशनल कंपनी मेहता ग्रुप के ओनर हैं। उनकी सीमेंट की दो कंपनियां भी है। शाहरुख खान के साथ वे आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर भी हैं।
बता दें कि जूही चावला पर्यावरण एक्टिविस्ट भी हैं। वो अपने दोस्तों के बर्थडे या खास मौकों पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उन्हें गिफ्ट करती हैं। साथ ही पर्यावरण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने की भी कोशिश करती हैं।
बता दें कि जूही के पास मुंबई के बाहरी इलाके मांडवा में उनके परिवार की जमीन है, जहां कुछ एक्सपर्ट्स लोगों की टीम ऑर्गैनिक फार्मिंग का काम करती है। जूही ने अब यह जमीन उन किसानों को खेती के लिए दी है, जिनके पास खेती के लिए जमीन नहीं है।
जूही पिछले 8-9 साल से खेती का काम कर रहीं हैं। वे अपने फॉर्म हाउस में ऑर्गेनिक सब्जियां उगाती हैं। उनके पास आम के 200 से ज्यादा पेड़ों वाला बगीचा है। बगीचे में चीकू, पपीते और अनार के भी कुछ पेड़ हैं।
जूही ने 1986 में आई फिल्म सल्तनत से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें पहचान कयामत से कयामत तक से मिली। इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्यार बना दिया था। फिल्म में उनके साथ आमिर खान लीड रोल में थे।
जूही ने लुटेरे, आईना, हम है राही प्यार के, यश बॉस, राजू बन गया जेंटलमैन, प्रतिबंध, बोल राधा बोल, अंदाज, कर्तव्य, दरार, इश्क, दीवाना मस्ताना, अर्जुन पंडित, भूतनाथ, सन ऑफ सरदार, गुलाब गैंग जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।