- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जिस शख्स की पत्नी की एक हादसे में चली गई थी जान, उसकी दूसरी वाइफ बनीं जूही चावला
जिस शख्स की पत्नी की एक हादसे में चली गई थी जान, उसकी दूसरी वाइफ बनीं जूही चावला
मुंबई. जूही चावला 52 साल की हो गईं है। उनका जन्म 13 नवंबर, 1967 में अंबाला में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली जूही फिलहाल सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। बात जूही की लव स्टोरी की करें तो वो बेहद दिलचस्प हैं। जूही ने एक शादीशुदा शख्स से शादी की है। उनके पति का नाम जय मेहता है। हालांकि जय से जब जूही पहली बार मिलीं तो उनकी पत्नी सुजाता बिड़ला की मौत हो चुकी थी। सुजाता की मौत एक प्लेन क्रैश में हुई थी। इस हादसे के बाद ही जूही और जय के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर दोनों ने शादी कर ली थी। बता दें कि जूही के पति उनसे उम्र में महज 7 साल ही बड़े हैं लेकिन दिखने में काफी उम्रदराज नजर आते हैं।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
14
)
जिस वक्त जूही फिल्म 'कारोबार' की शूटिंग कर रही थी। फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन और बिजनेसमैन जय मेहता के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी। शूटिंग के दौरान ही राकेश ने जूही और जय की मुलाकात करवाई थी।
24
शूटिंग के दौरान ही जूही-जय की कई बार मुलाकात हुई। हालांकि, दोनों ने ही एक-दूसरे के प्रति खास रुचि नहीं दिखाई थी। लेकिन जब जूही को पता चला कि जय की वाइफ की प्लेन हादसे में मौत हो चुकी है तो उनका व्यवहार बदला।
34
दोनों ने जब शादी के बारे में सोचा तो उसके कुछ वक्त बाद ही जूही की मां की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। जूही को इस गम से निकालने में जय ने काफी मदद की। और आखिरकार जूही ने 1995 में जय मेहता से शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे, बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन हैं।
44
जूही के पति जय मेहता मल्टीनेशनल कंपनी मेहता ग्रुप के ओनर हैं। उनकी सीमेंट की दो कंपनियां भी है। शाहरुख खान के साथ वे आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर भी हैं।