MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • कभी जया प्रदा की खूबसूरती पर फिदा था ये डायरेक्टर, दुनिया की सबसे सुंदर महिला बताते हुए किया था 1 वादा

कभी जया प्रदा की खूबसूरती पर फिदा था ये डायरेक्टर, दुनिया की सबसे सुंदर महिला बताते हुए किया था 1 वादा

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं जया प्रदा (Jaya Prada) 59 साल की हो गई हैं। जया प्रदा का जन्म 3 अप्रैल 1962 को राजमुंदरी, आंध्र प्रदेश में हुआ था। उनके बचपन का नाम ललिता रानी है। जया प्रदा के पिता कृष्ण राव एक तेलुगु फिल्म फाइनेंसर थे। वे काफी छोटी थीं, तब मां ने उन्हें डांसिंग और म्यूजिक क्लासेस ज्वाइन करवा दी थी। डांस का यही हुनर उन्हें एक्टिंग की दुनिया तक ले गया। जया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्मों से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान बॉलीवुड में आकर ही मिली। वैसे, जया प्रदा को उनकी एक्टिंग के साथ ही साथ खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। बॉलीवुड के एक मशहूर डायरेक्टर ने तो उन्हें दुनिया की सबसे सुंदर महिला बताया था। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 03 2021, 03:39 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
111
Asianet Image

महान फिल्मकार सत्यजीत रे जयाप्रदा की खूबसूरती और एक्टिंग से इतने ज्यादा प्रभावित थे कि उन्होंने जय प्रदा को दुनिया की सुंदरतम महिलाओं में एक माना था। यहां तक कि सत्यजीत रे उन्हें लेकर एक बांग्ला फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन स्वास्थ्य खराब रहने के कारण उनकी यह ख्वाहिश अधूरी ही रह गई। 

211
Asianet Image

कभी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेससेस में जयाप्रदा की गिनती हुआ करती थी। अमिताभ बच्चन और जितेन्द्र जैसे कलाकारों के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की जाती थी। 'शराबी', 'संजोग' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर उन्होंने ऑडियंस का दिल जीता।

311
Asianet Image

जया प्रदा को 14 वर्ष की उम्र में अपने स्कूल में डांस प्रोग्राम पेश करने का मौका मिला था, जिसे देखकर एक फिल्म डायरेक्टर उनसे काफी प्रभावित हुए और अपनी फिल्म 'भूमिकोसम' में उनसे डांस करने की पेशकश की। 

411
Asianet Image

हालांकि जया प्रदा ने पहले तो इस प्रस्ताव को साफतौर पर मना कर दिया। लेकिन बाद में अपने माता-पिता के जोर देने पर उन्होंने फिल्म में डांस करना स्वीकार कर लिया था। इस फिल्म के लिए जयाप्रदा को डांसिंग के लिए महज 10 रुपए मिले थे। 

511
Asianet Image

लेकिन जया प्रदा के 3 मिनट के परफॉर्मेंस को देखकर साउथ के कई फिल्म निर्माता-निर्देशक बेहद प्रभावित हुए और उनसे अपनी फिल्मों में काम करने की पेशकश कर दी। बाद में जया प्रदा ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया। 

611
Asianet Image

इस फिल्म के लिए जयाप्रदा को डांसिंग के लिए भले ही 10 रुपए प्राप्त हुए थे, लेकिन उनके तीन मिनट के परफॉर्मेंस को देखकर दक्षिण भारत के कई फिल्म निर्माता-निर्देशक काफी प्रभावित हुए और उनसे अपनी फिल्मों में काम करने की पेशकश की, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

711
Asianet Image

1979 जया प्रदा के फिल्मी करियर के लिए महत्वपूर्ण साल साबित हुआ। 1979 में रिलीज 'श्री श्री मुवा' की हिंदी में रिमेक फिल्म 'सरगम' के जरिए जया प्रदा ने बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म की सफलता के बाद वो रातोंरात पॉपुलर हो गई थीं। 
 

811
Asianet Image

इसके बाद जया प्रदा की कुछ फिल्में बॉक्सऑफिस पर उतना कमाल नहीं दिखा सकीं लेकिन उनका सितारा एक बार फिर फिल्म 'कामचोर' से चमका। 1982 में आई इस फिल्म में जया ने गीता संघवी का रोल प्ले किया था। फिल्म में उनके साथ राकेश रोशन, तनुजा और सुरेश ओबेरॉय भी थे।

911
Asianet Image

फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी जया प्रदा ने खूब नाम कमाया है। तेलुगु देशम पार्टी से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाली जया प्रदा ने 2004 में समाजवादी पार्टी ज्वॉइन की थी। उन्हें सपा में लाने का श्रेय अमर सिंह को जाता है।

1011
Asianet Image

हालांकि, फरवरी 2010 में जब समाजवादी पार्टी ने अपने जनरल सेक्रेटरी अमर सिंह को निष्कासित किया तो जयाप्रदा तब भी उनके समर्थन में खड़ी थीं। जब पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह ने जया को अमर सिंह का समर्थन करते देखा तो उन्होंने जया प्रदा को भी पार्टी से निकाल दिया। 

1111
Asianet Image

इसके बाद जया प्रदा ने कुछ समय के लिए अजीतसिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) को ज्वॉइन कर लिया। हालांकि यहां वो ज्यादा समय तक नहीं रहीं और मार्च, 2019 में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories