- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कुछ इस तरह जया पर दिल हार बैठे थे Amitabh Bachchan, 1 वजह से आनन-फानन में करनी पड़ी थी शादी
कुछ इस तरह जया पर दिल हार बैठे थे Amitabh Bachchan, 1 वजह से आनन-फानन में करनी पड़ी थी शादी
मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) का जन्म 9 अप्रैल, 1948 को एक बंगाली परिवार में हुआ था। जया जबलपुर, मप्र से बिलॉन्ग करती है। 1963 में उन्होंने डायरेक्टर सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म महानगर से डेब्यू किया। उस वक्त जया की उम्र महज 15 साल थी। इसके बाद वह दो और बंगाली फिल्मों में नजर आईं। उनकी पहली हिंदी फिल्म ऋषिकेश मुखर्जी की गुड्डी थी, जो 1971 में रिलीज हुई थी। फिल्म हिट रही और जया ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। डेब्यू करने के दो साल बाद ही जय ने अमिताभ बच्चन के साथ शादी कर ली। उनकी शादी का किस्सा किसी फिल्मी स्टोरी जैसा ही है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अमिताभ और जया की शादी बेहद सादगी से हुई जहां परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही मौजूद रहे। अमिताभ तो जया को पहली बार देखते ही अपना दिल दे बैठे थे। चैट शो Rendezvous with Simi Garewal में अमिताभ ने इस पर खुलकर अपनी बात की थी।
अमिताभ ने बताया था कि उन्होंने एक मैगजीन के कवर पर जया को देखा था। वह एक ऐसी पार्टनर के बारे में सोचते थे जो पारंपरिक होने के साथ-साथ मॉडर्न हो। फोटो देख उन्हें लगा कि जया बिल्कुल वैसी ही हैं। उनकी खूबसूरत आंखें वाकई ध्यान खींच रही थीं।
अमिताभ और जया एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अमिताभ ने बताया था- 1973 में जंजीर की सफलता के बाद वह जया और अपने अन्य दोस्तों के साथ लंदन जाकर इसे सेलिब्रेट करना चाहते थे।
हालांकि, उनके पिता हरिवंशराय बच्चन ने उनके सामने एक शर्त रख दी। जब उन्हें पता चला कि अमिताभ लंदन जाना चाहते हैं तो हरिवंशराय ने पूछा- किसके साथ जाना चाहते हो। अमिताभ ने जया का नाम लिया तो उन्होंने तुरंत कहा- तुम पहले शादी करो उसके बाद जाओ। इसके बगैर तुम नहीं जा सकते।
अमिताभ अपने पिता की बात नहीं टालते थे। इस तरह तीन जून, 1973 को जया और अमिताभ ने सात फेरे लिए। दोनों के दो बच्चे श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन हुए।
बता दें कि जया ने 1971 में आई फिल्म गुड्डी से अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने 50 साल के करियर में जया ने कई हिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने उपहार, जवानी दीवानी, परिचय, पिया का घर, समाधी, कोशिश, शोर, जंजीर, मिली, चुपके-चुपके, शोले, नौकर, सिलसिला, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो जैसी फिल्मों में काम किया है।
अमिताभ बच्चन के साथ शादी करने बाद जया ने फिल्मों में काम करना कम कर दिया था। इसके बाद इस वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने एक्टिंग करना ही छोड़ दिया था। 1981 में आई फिल्म सिलसिला के बाद वे 1998 में हजार चौरासी की मां फिल्म में नजर आई थी।
जया जहां लंबे से फिल्मों से दूर है वहीं अमिताभ बच्चन अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। उनकी अपकमिंग फिल्म झूंड, चेहरे, ब्रह्मास्त्र, तेरा यार हूं मैं, आंखें 2, मईडे हैं। फिलहाल अमिताभ, अजय देवगन के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म मई डे की शूटिंग में बिजी है।