- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शॉर्ट ड्रेस में बालों को संभालती दिखीं कृति सेनन, तो जैकलीन फर्नांडिस ने बोल्ड ड्रेस में लगाया ग्लैमर का तड़का
शॉर्ट ड्रेस में बालों को संभालती दिखीं कृति सेनन, तो जैकलीन फर्नांडिस ने बोल्ड ड्रेस में लगाया ग्लैमर का तड़का
मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स लाइमलाइट में बने रहने के लिए फिटनेस पर खूब ध्यान देती हैं। तभी तो जब वो परफेक्ट फिगर के साथ स्पॉट की जाती हैं तो लोगों की निगाहें उनपर थम जाती है। वो अपनी खूबसूरत आउटफिट में पोज देती नजर आती हैं। बुधवार को एयरपोर्ट से लेकर मुंबई के अलग-अलग जगहों पर सेलेब्स को खूबसूरत अंदाज में पैपराजी ने कैमरे में कैद किया। जिसमें कृति सेनन समेत कई सेलेब्स अलग-अलग लुक में नजर आएं। आइए नीचे देखते हैं कौन से सेलेब्स को किस अंदाज में कैमरे में कैद किया गया...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों अपनी फिल्म ‘अटैक’ (Attack) के प्रमोशन में लगे हैं। बुधवार को 'अटैक' मूवी के स्टार कास्ट जुहू के जेडब्ल्यू मैरियट फैमिली लाउंज पहुंचे। जहां पैपराजी ने इन्हें कैमरे में कैद किया।
मूवी में जॉन के साथ जैकलीन फर्नांडीज और रकुल प्रीत भी स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। मूवी के प्रमोशन के दौरान दोनों अभिनेत्रियां ग्लैमरस अंदाज में दिखाई दीं।
जैकलीन ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में प्रमोशन करने पहुंची। डीप नेक वाले आउटफिट में वो क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं।
अदाकारा ने अपने बालों को खुला रखा था और लाइट मेकअप के साथ रेड लिपस्टिक लगाकर पूरे लुक को ऐसा बनाया कि लोगों की निगाहें उनसे हट नहीं रही थीं।
वहीं, रकुल प्रीत सिंह हमेशा की तरह बेहद ही खूबसूरत दिखीं। उन्होंने येलो कलर का शॉर्ट आउटफिट पहन रखा था। उन्होंने इस आउटफिट के साथ लाइट मेकअप किया था। कानों में व्हाइट एयरिंग पूरे लुक को कंप्लीट करती दिखाई दी।
वहीं, जॉन अब्राहम हमेशा की तरह डैसिंग लुक में दिखें। वो ब्लैक टी-शर्ट जिस पर Attack लिखा था और ब्लैक पैंट पहने नजर आएं।
जुहू में ही कृति सेनन को पैपराजी ने कैमरे में कैद किया। वो बेहद स्टाइलिस ड्रेस में सड़क पर टहलती दिखीं। कभी वो अपने बालों को संभालती नजर आईं तो कभी पैपराजी को पोज देते हुए दिखाई दीं।
शाहिद कपूर को 'जर्सी'मूवी के प्रमोशन के दौरान कैमरे में कैप्चर किया गया। अभिनेता व्हाइट आउटफिट में जुहू में अपनी मूवी का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जमकर पोज दिए।
पूजा हेगड़े को खार स्थित जिम के बाहर देखा गया। जिम लुक में वो बेहद ही ग्लैरस लग रही थी। काला चश्मा और ब्लैक बैग के साथ अदाकारा ने खुद के लुक को कंप्लीट किया था। पूजा हेगड़े 'बीस्ट', 'सर्कस', 'आचार्य' और 'कभी ईद कभी दिवाली' में नजर आने वाली हैं।
जाह्नवी कपूर को खार स्थित जिम के बाहर स्पॉट किया गया। ग्रे पैंट और व्हाइट क्रॉप टॉप में वो नजर आईं। जिम के बाहर वो नाखून चबाती दिखाई दीं। बता दें कि 'बवाल'मूवी में जाह्नवी वरुण धवन के साथ नजर आने वाली हैं। मूवी 7 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी।
और पढ़ें:
RRR की सफलता को देख बॉलीवुड है हैरान, सलमान के बाद रणवीर सिंह ने कही ये बड़ी बात
रणबीर कपूर जल्द ही आलिया को बनाएंगे अपनी दुल्हनिया, एक्टर ने किया ये ऐलान
कंगना रनौत का सपना रह जाएगा अधूरा! विवेक अग्निहोत्री ने उनके साथ फिल्म बनाने से इस वजह से किया इंकार