- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ऋषि कपूर के निधन की वजह से गम में जैकी श्रॉफ, अधूरी रह गई उनकी ये ख्वाहिश
ऋषि कपूर के निधन की वजह से गम में जैकी श्रॉफ, अधूरी रह गई उनकी ये ख्वाहिश
मुंबई. ऋषि कपूर के निधन के 6 दिन पूरे हो चुके हैं। उनके जाने का गम अभी तक बॉलीवुड सेलेब्स का सता रहा है। वे उनसे जुड़ी यादें और किस्से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। हाल ही में संजय दत्त ने उनके साथ एक फोटो शेयर करते हुए कहा था कि उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि वो इस दुनिया को अलविदा कह गए। ऐसे में अब जैकी श्रॉफ ने भी दुख जताया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
जैकी श्रॉफ ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर को याद किया और दुख जताया कि उनकी एक ख्वाहिश अब कभी भी पूरी नहीं हो पाएगी। वो उनके साथ ही चली गई। जैकी ने कहा था कि वो उनके साथ स्क्रीन शेयर करना चाहते थे।
जैकी ने कहा कि उन्होंने ऋषि के साथ कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन वो दोनों कभी कैमरे के आमने-सामने नहीं आ पाए। जैकी कहते हैं कि ऋषि एक बेहतरीन एक्टर थे और उनके सीनियर भी थे।
इसलिए, जैकी हमेशा से ही उनके साथ एक फ्रेम में एक्टिंग करना चाहते थे। उन्हें इस बात का दुख है कि उनकी ये ख्वाहिश अब पूरी नहीं हो पाएगी। सभी ने एक बेशकीमती इंसान खो दिया है।
बता दें, जैकी श्रॉफ और ऋषि कपूर फिल्म 'चॉक एंड डस्टर', 'आजाद देश का गुलाम' और 'औरंगजेब' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
जैकी ने ये भी कहा कि वो ना तो ऋषि की तरह डांस कर सकते थे और ना ही उनकी तरह रोमांस कर सकते थे। उन्होंने बताया कि ऋषि कपूर हमेशा लोगों से प्यार से मिलते थे और वो एक पॉजिटिव नेचर के इंसान थे।
जैकी ने ये भी कहा कि ऋषि अक्सर उनके साथ फोन पर टाइगर श्रॉफ की परफॉर्मेंस को लेकर भी बात करते थे। गौरतलब है कि ऋषि कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ काम करने वाले थे, लेकिन अब सब अधूरा रह गया।
ऋषि कपूर को आखिरी बार फिल्म 'मुल्क' में देखा गया था। इसमें उनके साथ तापसी पन्नू ने काम किया था और बॉक्स ऑफिस पर उनकी ये फिल्म हिट साबित भी हुई थी।
फोटो सोर्स- गूगल।