- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- भीगे बाल, कानों में बड़े-बड़े ईयरिंग में दिखी जैकी श्रॉफ की बेटी, लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
भीगे बाल, कानों में बड़े-बड़े ईयरिंग में दिखी जैकी श्रॉफ की बेटी, लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
मुंबई। जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। कृष्णा आए दिन अपने नए-नए फोटो शेयर करती हैं। कभी वो ब्वॉयफ्रेंड के साथ फोटो डालती हैं तो कभी अपनी सोलो पिक भी फैंस के साथ शेयर करती हैं। हाल ही में कृष्णा ने कुछ फोटो शेयर की हैं, जिनमें वो भीगे बालों में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कानों में बड़े-बड़े ईयररिंग्स भी पहन रखे हैं। कृष्णा श्रॉफ का ये लुक देख फैन सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई उनके लुक को स्टनिंग बता रहा है तो किसी ने गॉर्जियस कहते हुए कृष्णा की तारीफ की।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कृष्णा श्रॉफ अक्सर अपने ब्वॉयफ्रेंड एबन हैम्स के साथ रोमांटिक फोटो शेयर करती हैं। कुछ महीनों पहले लव बर्ड्स साथ में हॉट एक्सरसाइज करते नजर आया था।
एक इंटरव्यू में कृष्णा श्रॉफ ने ब्वॉयफ्रेंड एबन हेम्स के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात की। कृष्णा ने कहा था- ‘वो (एबन) काफी अट्रैक्टिव है। वो बिल्कुल मेरी ही तरह है। वक्त के साथ हमारा रिश्ता और मजबूत हुआ है क्योंकि अब हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानने और समझने लगे हैं।
कृष्णा ने आगे कहा था- हमारे शौक भी काफी मिलते-जुलते हैं। हम एक-दूसरे के साथ काफी कम्फर्टेबल महसूस करते हैं। यही वजह है कि हम अक्सर एक-दूजे से मिलते रहते हैं।
वहीं एबन ने गर्लफ्रेंड कृष्णा को अपनी मां की तरह बताया। एबन के मुताबिक, कृष्णा काफी हद उनकी मां के जैसी है। उन्होंने कहा, हमारी पर्सनालिटी काफी हद तक एक जैसी है। वो मुझे मेरी मां की तरह दिखती है और मैं भी अपने पापा की तरह बनना चाहता हूं। यही वजह है कि कृष्णा और मेरा रिश्ता बेहद खूबसूरत है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कृष्णा श्रॉफ और एबन हैम्स की पहली मुलाक़ात मुंबई के एक रेस्टोरेंट में हुई थी। पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर कपल एक-दूसरे को डेट करने लगा।
कृष्णा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हमारी मुलाकात सोबो हाउस में हुई थी। मैं उनके एक दोस्त को जानती थी और हम एक-दूसरे से मिलने गए थे। बाद में उस दोस्त ने एबन को भी वहां बुलाया और हम दोनों ने ढेर सारी बातें कीं।
कृष्णा श्रॉफ ने बताया था कि उनकी मम्मी आयशा भी इबन से मिल चुकी हैं। यह पहली बार नहीं है जब कृष्णा ने इबन के साथ अपनी फोटो शेयर की है। इसी साल सितंबर में भी दोनों दुबई के बीच पर घूमते नजर आए थे।
अपने भाई टाइगर श्रॉफ के उलट कृष्णा ने कैमरे के पीछे रहने का करियर चुना है। कृष्णा ट्रांसजेंडर कम्युनिटी पर एक डॉक्युमेंट्री डायरेक्ट कर चुकी हैं, जिसे उन्होंने खुद शूट किया था।
एक एंटरटेनमेंट साइट को दिए इंटरव्यू में कृष्णा ने अपने करियर के बारे में बताते हुए कहा था, "पहले तो मैं बॉलीवुड में आने का सोचती थी लेकिन बाद में मुझे लगा कि मैं इससे ज्यादा कर सकती हूं।