- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Isha Ambani ने अनमोल और कृशा शाह का जोड़ा गठबंधन, देखें टीना अंबानी के बेटे की शादी की Unseen फोटोज
Isha Ambani ने अनमोल और कृशा शाह का जोड़ा गठबंधन, देखें टीना अंबानी के बेटे की शादी की Unseen फोटोज
मुंबई. अनमोल अंबानी और कृशा शाह (Anmol Ambani krisha shah wedding) की शादी 20 फरवरी 2022 को हुई। लेकिन अभी भी उनकी शादी से जुड़े तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। शादी के काफी वक्त बाद टीना अंबानी (Tina Ambani) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो लोग नजर आए जिनके बारे में कयास लगाए जा रहे थे कि शायद वो शादी में शामिल नहीं हुए। इन तस्वीरों में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लाडली ईशा अंबानी (isha Ambani) दिखा दे रही हैं। वो छोटे भाई की शादी में अलग ही स्वैग में पहुंची। आइए देखते हैं अनमोल और कृषा की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
टीना अंबानी और अनिल अंबानी (Anil Ambani) के बेटे की शादी से जुड़ी अब तक जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें नीता अंबानी और मुकेश अंबानी नजर नहीं आए। लेकिन उनकी बेटी अपनी मौजदूगी दर्ज करती दिखाई दीं।
ईशा अंबानी ने अपने भाई की शादी को परफेक्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। पेस्टल कलर के ड्रेस में वो शादी में पहुंची। उन्होंने डायमंड का सेट पहन रखा था। वो इतनी खूबसूरत लग रही थी कि दुल्हा-दूल्हन पर किसी की नजर ही नहीं जा रही थी। ईशा अंबानी ने वर-वधू का गठबंधन जोड़ने की रस्म अदा की थी।
वहीं, एक फोटो में बच्चन परिवार भी नजर आई। दूल्हा-दुल्हन के साथअमिताभ बच्चन ,जया बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा,नव्या नवेली नंदा,ऐश्वर्या राय बच्चन,अभिषेक और आराध्या दिखाई दी।
बेटे की शादी में नीता अंबानी बेहद खुश नजर आईं। वो कृशा शाह (krisha shah) को खुद मंडप में ले जाती दिखाई दे रही हैं। अनिल अंबानी भी अपनी बहू को संभालते दिखाई दे रहे हैं।
तो कभी टीना अंबानी और अनिल अंबानी सात फेरे लेते वक्त बहू और बेटे पर फूल बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, कृशा अनमोल अंबानी (Anmol Ambani ) को पाकर बेहद खुश दिख रही हैं।
अपनी शादी में कृशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं, उन्होंने लाल रंग का हैवी वर्क वाला जरदोजी कढ़ाई का लहंगा पहना था तो वहीं अनमोल अंबानी ने भी सफेद शेरवानी और गुलाबी पगड़ी बांधी थी।
टीना अंबानी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'अनमोल और कृशा की जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू हो चुका है, दोस्तो और परिवार वालों की दुआओं से दोनों खुश हैं आप वेडिंग एलबम देख सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने हार्ट वाली इमोजी भी पोस्ट की है।'
और पढ़ें:
Helly Shah ने कराया अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट, हॉटनेस देख फैंस की रुकी सांसें
Box Office Collection: हिंदी में 'राधे श्याम' का नहीं चला जलवा, कमाए महज इतने करोड़