- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 'पत्नी के लिए दोबारा जीना चाहता हूं', कैंसर का इलाज करवाकर लौटने के एक साल बाद बोले इरफान खान
'पत्नी के लिए दोबारा जीना चाहता हूं', कैंसर का इलाज करवाकर लौटने के एक साल बाद बोले इरफान खान
मुंबई. इरफान खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' कके प्रमोशन में बिजी हैं। कैंसर का इलाज करवाकर लौटने के बाद एक्टर की ये पहली फिल्म है। ऐसे में हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इरफान खान ने पत्नी और बच्चों को लेकर बात की और इस दौरान कहा कि उनकी वाइफ उनके लिए सातों दिन 24 घंटे खड़ी रही है और इरफान अब उनके लिए दोबारा से जीना चाहते हैं।
| Published : Mar 04 2020, 12:26 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
इरफान इंटरव्यू में कहते हैं कि उनके लिए ये दौर रोलर-कोस्टर राइड जैसा रहा है, जिसमें वो थोड़े रोए ओर ज्यादा हंसे। बीमारी के दौरान वो भयंकर बेचैनी से गुजरे, लेकिन कहीं ना कहीं उन्होंने उसे कंट्रोल किया। एक्टर को लग रहा था कि मानो वो लगातार अपने साथ हॉपस्कॉच खेल रहे हों।
26
इरफान खान कहते हैं कि उन्होंने इस वक्त को अपनों के लिए जिया है। इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि एक्टर ने अपने दोनों बेटों के साथ बहुत वक्त बिताया। उनको बड़ा होते देखा। वे कहते हैं कि टीनएज के लिए ये बहुत ही अहम वक्त होता है, जैसे उनका छोटा बेटा है और बड़ा वाला टीनएज नहीं रहा।
36
पत्नी के बारे में सुतापा सिकदर के बारे में बात करते हुए इरफान कहते हैं, 'सुतापा के बारे में क्या कहूं? वो मेरे लिए सातों दिन 24 घंटे खड़ी रही। मेरी देखभाल की और उनके कारण मुझे बहुत मदद मिली।' एक्टर कहते हैं कि अगर वो अभी तक हैं तो इसकी उनकी वाइफ एक बड़ी वजह हैं और अगर उन्हें जीने का मौका मिलेगा तो वो पत्नी सुतापा के लिए ही जीना चाहेंगे।
46
बता दें, इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' 20 मार्च को रिलीज की जाएगी। इसमें उनके अपोजिट करीना कपूर और राधिका मदान भी नजर आएंगी। इस मूवी के साथ इरफान एक बार फिर दीपक डोबरियाल के साथ नजर आएंगे। इरफान अब भी अपनी बीमारी से उबर रहे हैं, इसके चलते वे इस फिल्म के प्रमोशन्स के लिए नहीं जा रहे हैं।
56
इरफान खान पिछले दो सालों से हाई ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे हैं। अभी तक वे पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं। 2017 जून के महीने में इस बीमारी का पता चलते ही इरफान काम बीच में ही छोड़कर न्यूयॉर्क में इलाज करने चले गए थे।
66
इरफान ने न सिर्फ अपनी बीमारी की खबर सोशल मीडिया पर दी थी बल्कि समय-समय पर उन्होंने और उनके परिवार ने उनकी तबीयत से जुड़े अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस और मीडिया का शुक्रिया अदा किया है। वो पिछले साल 2018 में ही इलाज करवाकर भारत लौटे हैं और आते ही काम पर लग गए थे।