- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मुंह पर मास्क और आंखों में आंसू लिए पिता इरफान खान को अंतिम विदाई देने कब्रिस्तान पहुंचे बेटे
मुंह पर मास्क और आंखों में आंसू लिए पिता इरफान खान को अंतिम विदाई देने कब्रिस्तान पहुंचे बेटे
मुंबई. एक्टर इरफान खान का 53 की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। कोलन इंफेक्शन की वजह से इरफान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराया गया था। इरफान की बॉडी को वर्सोवा वाले कब्रिस्तान में दफनाया गया। पिता को अंतिम विदाई देने दोनों बेटे कब्रिस्तान पहुंचे। लॉकडाउन की वजह से मात्र 5 लोगों की ही कब्रिस्तान के अंदर जाने दिया गया।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
पिता को अंतिम विदाई देने दोनों बेटे आंखों में आंसू और मुंह पर मास्क लगाकर कब्रिस्तान पहुंचे।
इरफान खान के दोनों बेटे।
रिपोर्ट्स की मानें तो इरफान की बॉडी को अस्पताल से एम्बुलेंस द्वारा कब्रिस्तान ले जाया गया।
अस्पताल के बाहर दोस्त के गले लगकर छलक गए इरफान के बेटे के आंसू।
अस्पताल के बाहर फैन्स की भीड़।
नीले रंग की एम्बुलेंस से इरफान खान के कब्रिस्तान ले जाया गया।
डायरेक्टर विशाल भारद्वाज लॉकडाउन के बावजूद दोस्त इरफान को अंतिम विदाई देने कब्रिस्तान पहुंचे।
वर्सोवा के कब्रिस्तान के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है।
मीडिया फोटोग्राफर्स और रिपोर्ट्स को कब्रिस्तान से करीब 400 मीटर की दूरी पर खड़े होने की इजाजत मिली है।