MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • लाइफ के पहले ऑडिशन की इस शख्स ने करवाई थी जमकर तैयारी, फिर भी फेल हो गए थे Jeetendra, बताई वजह

लाइफ के पहले ऑडिशन की इस शख्स ने करवाई थी जमकर तैयारी, फिर भी फेल हो गए थे Jeetendra, बताई वजह

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (indian idol 12) इन दिनों घर-घर में फेमस है। मेकर्स शो में गुजरे जमाने के स्टार्स को में इन्वाइट कर रहे हैं। पिछले हफ्ते शो में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आई थी वहीं, शनिवार को इसी शो में वेटरन एक्टर जितेंद्र (jeetendra) पहुंचे थे। इस शो में वे बेटी एकता कपूर (ekta kapoor) के साथ आए थे। इस दौरान जितेंद्र ने कई नई-पुरानी यादें ताजा की। उन्होंने फिल्म और उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्से शेयर किए। उन्होंने शो में अपने पहले फिल्म ऑडिशन के बारे में भी चर्चा की। उस दौरान का उन्होंने एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया। वैसे, आपको बता दें कि इस शो को नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया जज कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 14 2021, 01:53 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
18
Asianet Image

जितेंद्र ने अपने उन दिनों को याद किया, जब वह पहली बार ऑडिशन देने गए थे और इसमें उनकी मदद राजेश खन्ना ने की थी। इससे पहले उन्होंने बताया कि कैसे वह फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने और कैसे उनका फिल्मी करियर शुरू हुआ।

28
Asianet Image

उन्होंने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। स्कूल में वे रट्टा मारकर पास होते थे। इसके बाद वह कॉलेज गए, लेकिन वहां पर यह टेक्नीक काम नहीं आईं। पढ़ाई नहीं की तो उसके बाद वह अपने पिता की आर्टिफिशल ज्वैलरी की दुकान पर काम करने लगे।

38
Asianet Image

जितेंद्र ने बताया कि उनकी दुकान से फिल्मों के लिए ज्वैलरी जाया करती थी। वे खुद डिब्बे लेकर सेट्स पर जाते थे। इस तरह से उनका फिल्म लाइन से कॉन्टैक्ट हुआ। इस बीच उन्हें फिल्म नवरंग के लिए एक रोल मिला। उन्हें प्रिंस का रोल मिला था।

48
Asianet Image

उन्होंने इस दौरान फिल्म में रोल कैसे मिला इसका किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि वे शूटिंग देखना चाहते थे लेकिन बाहर खड़े एक व्यक्ति ने उनसे कहा कि आप ऐसे अंदर नहीं जा सकते। उस व्यक्ति ने कहा कि आपको प्रिंस का रोल करना होगा। वे इसके लिए तैयार हो गए। उन्हें प्रिंस का कॉस्ट्यूम दिया गया। जब वे अंदर गए तो उन्होंने देखा कि वहां तो कई सारे प्रिंस लाइन में बैठे थे।

58
Asianet Image

फिल्ममेकर वी शांताराम ने एक बार जितेंद्र को स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया। मैं और राजेश खन्ना एक साथ ही पढ़ते थे। मैंने राजेश खन्ना को स्क्रीन टेस्ट वाली बात बताई। उस समय राजेश थिएटर करते थे। उन्होंने केसी कॉलेज की कैंटीन में मुझे रिहर्सल करवाई। मैं अगले दिन स्क्रीन टेस्ट के लिए गया। मैं एकदम तैयार होकर वहां पहुंचा तो शांताराम ने मुझे डायलॉग दे दिया। जो डायलॉग उन्होंने दिया, वह मैं बोल नहीं सका। 

68
Asianet Image

जितेंद्र ने इस बात से भी पर्दा उठाया कि कैसे उनका नाम रवि कपूर से जितेंद्र पड़ा। उन्होंने बताया- कारवां फिल्म में मेरे साथ जो कलाकार थे रविंद्र कपूर, वह बहुत ही पॉपुलर एक्टर रहे हैं। उनका नाम रविंद्र था, इसलिए मुझे बोला गया कि आपको अपना नाम बदलना होगा। इसके बाद मेरा नाम रवि से जितेंद्र कर दिया गया। उन्होंने राजेश खन्ना के नाम को लेकर भी कहा कि उनका नाम जतिन था, पर फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद वे राजेश बन गए। 

78
Asianet Image

शो में जितेंद्र अपनी जवानी के दिनों को याद कर बताया कि कैसे वो मुंबई की एक चॉल में रहा करते थे। उन्होंने कहा- मैंने अपनी जिंदगी के करीब 20 साल एक चॉल में बिताए, जिसने मेरी जिंदगी पर गहरा असर डाला। मुझे ऐसा लगता है कि मेरी परवरिश, संस्कार, मां- बाप ने तो दिए है लेकिन माहौल से भी आपको बहुत संस्कार मिलते हैं। मैं आदतों, भाषा और बाकी भी पूरा मराठी हूं, मैं हीरो बना क्योंकि मुझे अच्छी मराठी बोलनी आती थी।

88
Asianet Image

जितेंद्र ने अपने जमाने में एक से बढ़कर एक फिल्में दी। उस दौरान जहां अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, दिलीप कुमार जैसे स्टार्स थे वहीं, जितेंद्र की पॉपुलैरिटी भी कम नहीं थी। उन्होंने भी इन सबके बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories