- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब 10 साल छोटी करीना से निकाह कर रहे थे सैफ अली खान तो देखने लायक था उनके इस बेटे का रिएक्शन
जब 10 साल छोटी करीना से निकाह कर रहे थे सैफ अली खान तो देखने लायक था उनके इस बेटे का रिएक्शन
मुंबई. कोरोना ( corona) की दहशत अभी कम नहीं हुई है। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स काम पर लौट आए हैं। सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से और थ्रोबैक-वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सैफ अली खान (saif ali khan) और करीना कपूर (kareena kapoor) की शादी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि सैफ जब खुद से 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी कर रहे थे उस वक्त उनके बेटे इब्रहिम अली खान (ibrahim ali khan) के चेहरे के एक्सप्रेशन देखने लायक थे। उनकी फोटो सोशल मीडिया वायरल हो रही है। सैफ की दूसरी शादी के वक्त इब्राहिम काफी छोटे थे। इब्राहिम और सारा अली खान (sara ali khan) दोनों ही अपने अब्बा की दूसरी शादी में शामिल हुए थे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सामने आई फोटो में इब्राहिम, सैफ और करीना के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान इब्राहिम के एक्सप्रेशन्स फैन्स को काफी पसंद आ रहे हैं। इब्राहिम ने शेरवानी और सिर पर पगड़ी पहनी हुई है। इब्राहिम को देखकर पता चल रहा है कि जब फोटो क्लिक हो रही थी तब उन्हें पता ही नहीं था कि वह भी कैमरे में कैद हो रहे हैं।
बता दें कि सैफ ने पहली पत्नी अमृता सिंह को तलाक देने के बाद करीना से दूसरी शादी की थी और इसमें उनकी पहली पत्नी के दोनों बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम भी शरीक हुए।
करीना और सैफ ने 16 अक्टूबर को अपनी शादी की 8वीं सालगिरह मनाई थी। दोनों ही इस वक्त पटौदी पैलेस में हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं। खबरों की मानें तो कपल जल्दी ही मुंबई वापस लौट आ जाएगा।
शादी की सालगिरह के मौके पर दोनों की एक बेहद रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में सैफ सफेद दाढ़ी और चेहरे पर मुस्कान लिए पत्नी करीना के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, करीना पति के साथ पोज देती दिख रही है। कपल अपने पटौदी पैलेस के गार्डन में पोज देता नजर आ रहा है।
फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा- एक वक्त की बात है जब बेबो नाम की एक लड़की थी और सैफू नाम का एक लड़का था। दोनों को स्पैगेटी और वाइन पसंद थी। बाद में वे खुशी-खुशी साथ रहने लगे।
सालगिरह पर करीना कपूर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए पति सैफ को बधाई दी है। करीना ने इंस्टाग्राम पर सैफ के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में सैफ, करीना के कंधे पर सिर रखकर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं।
करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था- हम लद्दाख में फिल्म 'टशन' (2008) की शूटिंग कर रहे थे। उस वक्त मेरा शाहिद कपूर से ब्रेकअप हुआ था। सोशली मिलने के बावजूद भी मेरी और सैफ की बहुत ज्यादा बात नहीं होती थी। जब शूटिंग के दौरान मैंने उन्हें होटल के पूल के पास देखा तो वो जींस में लाउंज चेयर पर बैठे थे। सैफ को देख मैंने अपनी फ्रेंड से कहा- ''ओह माय गॉड...ही इज सो हॉट'।"
करीना के मुताबिक- हम अपनी प्राइवेसी को लेकर फिक्रमंद थे। इसलिए हमने घरवालों को साफ कह दिया था कि अगर मीडिया ने हमारी शादी को ज्यादा हाईलाइट किया तो हम घर से भाग जाएंगे।
करीना से पहले सैफ खुद से 13 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह को तलाक दे चुके थे। दोनों की शादी 1991 में हुई थी। सैफ और अमृता की पहली मुलाकात फिल्म 'ये दिल्लगी' के सेट पर हुई थी। दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में मिले थे। अमृता के मुताबिक फोटोशूट के दौरान जब सैफ ने अमृता के कंधे पर हाथ रखा तो उन्होंने सैफ को घूरकर देखा, क्योंकि उस वक्त सैफ बॉलीवुड में नए थे और अमृता काफी सीनियर थीं।