- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ऋतिक रोशन ने एक्स वाइफ सुजैन खान के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ पार्टी की, दोनों ने बनाया एक जैसा मुंह
ऋतिक रोशन ने एक्स वाइफ सुजैन खान के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ पार्टी की, दोनों ने बनाया एक जैसा मुंह
एंटरटेनमेंट डेस्क, Hrithik Roshan parties with ex-wife Sussanne Khan boyfriend Arslan Goni । बॉलीवुड के सुपर स्टार ऋतिक रोशन ने 10 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाया। कोई मिल गया स्टार 49 वर्ष के हो गए हैं । ऋतिक की एक्स वाइफ सुज़ैन खान को डेट कर रहे अर्सलान गोनी ने ऋतिक को बधाई दी है, इसके साथ उनकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है । वहीं अपने बर्थडे पोस्ट को री-शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा, "धन्यवाद यारा (दोस्त)।" । देखें ऋतिक के लिए एक्स वाइफ सुजैन और उनकी गर्ल फ्रेंड सबा आज़ाद ने किस तरह बर्थडे विश किया....
- FB
- TW
- Linkdin
)
ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने भी एक्टर को अपनी शुभकामनाएं दी हैं ।
अर्सलान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पार्टी में एक साथ पोज देते हुए अपनी और ऋतिक की एक सेल्फी शेयर की है। उन्होंने लिखा "Happy happy birthday, Hrithik Roshan."। इस दौरान दोनों ने बिल्कुल एक जैसा फेस एक्सप्रेशन ( मुंह) बनाया हुआ है।
फोटो में, ऋतिक ने brown T-shirt पहनी हुई थी और थम्स-अप साइन करते हुए दोनों ने एक जैसा एक्सप्रेशन दिया हुआ है। अर्सलान ने व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी। फोटो में ऋतिक रोशन और अर्सलान के बीच ज़बरदस्त बॉडिंग भी नज़र आ रही है।
ऋतिक रोशन ने 10 जनवरी को अपना 49 वां जन्मदिन मनाया है। बी-टाउन की कई फेमस सेल्रेब्रिटी ने रितिक को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं। ज्यादातर फ्रेंडस ने उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया है।
इससे पहले सुजैन खान ने ऋतिक के बर्थडे पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें ऋतिक अपने दोनों बेटे हरेन रोशन और हिरदान रोशन के साथ कूल अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। वहीं इस वीडियो में फैमिली के दूसरे मेंबर भी दिखाई दिए थे।
सुज़ैन ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो, राई (ऋतिक) … आपके जीवन का सबसे अच्छा और सबसे स्ट्रांग पार्ट आपका इंतजार कर रहा है !! भगवान आपको असीम आशीर्वाद दें।
सुजैन के वीडियो में उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी और ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी नजर आ रही हैं। अर्सलान ने भी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे. ऋतिक रोशन।"
ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा ने भी ऋतिक के बर्थडे पर कई तस्वीरें शेयर कीं, जहां दोनों ने फनी फेस बनाए हुए हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “आज रो डे है !! हे रो (ऋतिक रोशन) !! जैसा कि आप इस सर्कस के जरिए से ग्लाइड करते हैं, Super cute wishes. Happy day to you too.” इसके साथ उन्होंने एक दार्शनिक मैसेज लिखा था ।
ऋतिक और सबा को पहली बार 2022 की शुरुआत में मुंबई में एक डिनर डेट पर देखा गया था। तब से, सबा को ऋतिक के साथ डिफरेंट इवेंट में देखा गया है।
दोनों मई में फिल्म मेकर करन जौहर के 50वें जन्मदिन की पार्टी में भी साथ- साथ नज़र आए थे। सबा ने ऋतिक के बर्थ डे पर उनके साथ आउटिंग की शानदार तस्वीरें शेयर की हैं।
ऋतिक की पहली शादी सुजैन खान से हुई थी, इसके बाद दो बेटे के मां-बाप बनने के बाद साल 2014 में दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली थीं।
ये भी पढ़ें
जानें 5 साल पर्दे से गायब शाहरुख खान कहां रहे बिजी, आखिर क्यों नहीं किया किसी फिल्म में काम ?
Gadar 2: तारा सिंह के लुक में छाए सनी देओल, शकीना का दिखा खास अंदाज, देखें सेट से लीक हुईं 8 PHOTOS