- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- चेहरे पर मास्क और हाथ में पानी की बोतल लिए थाने पहुंची ऋतिक रोशन की Ex पत्नी, सामने आई ये वजह
चेहरे पर मास्क और हाथ में पानी की बोतल लिए थाने पहुंची ऋतिक रोशन की Ex पत्नी, सामने आई ये वजह
मुंबई. ऋतिक रोशन (hrithik roshan) की एक्स पत्नी सुजैन खान (sussanne khan) बीते दिनों मुंबई पुलिस स्टेशन के बाहर स्पॉट की गई हैं। इसके बाद से ही बी-टाउन में हलचल मच गई है। सामने आईं फोटोज में सुजैन खान पुलिस कर्मियों के साथ घिरी हुईं थाने के अंदर जाती हुईं दिख रही हैं। इसके बाद से ही हर कोई इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आखिरकार सुजैन पुलिस स्टेशन क्यों पहुंची हैं। उन्होंने ऐसा कर दिया कि उन्हें पुलिस के घेरे में थाने पहुंचना पड़ा। यहां हैरानी इस बात की है कि सुजैन ने मीडिया फोटोग्राफर्स को देखकर हंसते हुए पोज दिए हैं। इस उनके हाथ में एक हैंड बैग और पानी की बोतल थी। बाल खुले थे और चेहरे पर मास्क लगा रखा था।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सुजैन की फोटोज में उन्होंने लाइट ब्राउन कलर की ड्रेस कैरी कर रखी थी। इसके साथ उन्होंने सफेद रंग के जूते पहन रखे थे।
भले ही ऋतिक और सुजैन के बीच तलाक हो चुका हो, मगर ये कपल आज भी एक फैमिली की तरह साथ ही दिखता है। लेकिन पुलिस स्टेशन पर सुजैन अकेली ही दिखाई दी।
सुजैन खान को इस दौरान पुलिस थाने के अंदर देखने के बाद ऋतिक रोशन के फैंस भी हैरान-परेशान हैं।
अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि सुजैन के पुलिस थाने पहुंचने की वजह ऋतिक हैं तो हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं हैं।
दरअसल, बांद्रा पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग को दोबारा डेवलप किया जाना हैं। इसी वजह से ही पुलिस अधिकारियों ने सुजैन खान को यहां बुलाया है।
ऋतिक की एक्स वाइफ एक नामी इंटीरियर डिजाइनर हैं इसलिए पुलिस अधिकारियों ने उनकी सेवाएं लेने के लिए उन्हें पुलिस थाने बुलाया था।
सुजैन अब बांद्रा पुलिस थाने की इस बिल्डिंग को री-डेवलप करने में मदद करने वाली हैं।
आईएएस अभिषेक सिंह से बातचीत करती सुजैन।