- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ब्लैक ऑफ सोल्डर गाउन में हिना खान ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, एक PHOTO से तो हटा ही नहीं पाएंगे नजरें
ब्लैक ऑफ सोल्डर गाउन में हिना खान ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, एक PHOTO से तो हटा ही नहीं पाएंगे नजरें
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी सीरियल से पहचान बनाने वाली हिना खान (Hina khan) बॉलीवुड में करियर बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं। कान्स में उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड (Country Of Blind)'का पोस्टर जारी करके ये बता दिया कि वो बड़े पर्दे पर कमाल करने वाली हैं। लाखों दिलों पर राज करने वाली हिना खान हाल ही में एक अवॉर्ड समारोह में दिखाई दीं। इस दौरान वो बेहद खूबसूरत लगीं। अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम पर इवेंट लुक की कुछ फोटोज शेयर की है। जिसे देखकर फैंस अपना दिल हार रहे हैं। आइए नीचे की स्लाइड्स में देखते हैं हिना का ग्लैमरस अंदाज...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट के साथ कलरफुल तस्वीरें शेयर की हैं। ब्लैक गाउन में वो अब तक की सबसे खूबसूरत लुक में दिखाई दे रही हैं।
हिना खान ने ग्लिटरी मेकअप किया था ताकि शाम को और भी वो खूबसूरत बना सकें। गले में चोकर आकर्षक का केंद्र था।
हिना खान की तस्वीरों से फैंस की नजर नहीं हट रही हैं। स्टनिंग, फायर, हॉट जैसे कमेंट की लाइन लगी हुई हैं। कुछ लोग उनकी आंखों की तारीफ भी करते दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि इस साल हिना खान ने फिर से इंटरनेशनल इवेंट कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने फैशनेबल लुक से जलवा बिखेरा। हालांकि उन्हें भारतीय पवेलियन में हिस्सा नहीं मिलने की वजह से थोड़ा दुख हुआ था।
हिना जल्द ही 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड (Country Of Blind)'फिल्म में नजर आएंगी। ह फिल्म एचजी वेल्स के नोवल 'द कंट्री ऑफ द ब्लाइंड' पर बनी है।
राहत काज़मी की निर्देशन में बन रही मूवी में अदाकारा अंधी लड़की के किरदार में दिखाई देंगी। मूवी में अंधे लोगों से भरी घाटी की जिंदगी को दिखाया जाएगा।
इसके अलावा हिना खान नई सीरीज 'सेवेन वन' में दिखाई देंगी। अदीब रईस की सीरीज में वो पुलिस ऑफिसर राधिका श्रॉफ का किरदार निभाएंगी। इसके अलावा 'ये रिश्ता क्या कहलाता'फेम के पास कई और प्रोजेक्ट्स हैं जिसका उन्होंने खुलासा नहीं किया है।
कश्मीरी मुस्लिम परिवार में पैदा हुई हिना खान काफी सालों से रॉकी जायसवाल के साथ डेट कर रही हैं। रॉक जायसवाल फिल्म मेकर हैं और आए दिन वो हिना के साथ वेकेशन एन्जॉय करते दिखाई देते हैं।
और पढ़ें:
कर्ज में डूब चुका था साउथ का ये सुपरस्टार,अब फिल्म हिट हुई तो करेंगे ये काम
Father's Day 2022:ये हैं बॉलीवुड के 'सुपरमैन' सिंगल फादर्स, एक ने तो छह बच्चे को ले रखा है गोद
Brahmastra में रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड भी आएंगी नजर, फैंस के लिए होगा सरप्राइज पैकेज
इस मंच पर हुई भाग्यश्री और उर्मिला मातोंडकर की 'टक्कर', PHOTOS में देखें कौन किस पर पड़ा भारी