- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अक्षय कुमार की सास ने अस्पताल में भर्ती होने की खबर को कहा अफवाह, बताया आखिर कौन है एडमिट
अक्षय कुमार की सास ने अस्पताल में भर्ती होने की खबर को कहा अफवाह, बताया आखिर कौन है एडमिट
मुंबई. हाल ही में खबर आई थी कि अक्षय कुमार की सास डिंपल कपाड़िया अस्पताल में भर्ती है, जिन्हें देखने पहले अक्षय कुमार पहुंचे थे और बाद में उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी अस्पताल के बाहर स्पॉट हुई थीं। इसके बाद डिंपल कपाड़िया खुद भी अस्पताल के बाहर नजर आईं। अब सवाल ये उठा कि अगर डिंपल अस्पताल में भर्ती है तो वे अस्पताल के बाहर कैसे स्पॉट हो सकती हैं। हालांकि, डिंपल ने खुद सामने आकर अपने भर्ती होने की खबर को अफवाह बताया। उन्होंने कहा- 'मैं ठीक हूं। मैं नहीं बल्कि मेरी मां अस्पताल में एडमिट है। मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहती हूं। मेरी मां ठीक है। मैं सबसे प्रार्थना करतीं हूं कि उनके जल्दी ठीक होने की दुआ करें'। बता दें कि डिंपल कपाड़िया हाल ही में अपनी हॉलीवुड फिल्म 'टेनट' के लिए चर्चा में थीं। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ने किया है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर स्पॉट किया गया था। एक्शन से भरी इस फिल्म की शूटिंग सात देशों में की जाएगी। फिल्म जुलाई 2020 में रिलीज होगी। वहीं, बात अक्षय के वर्कफ्रंट की करें तो वे इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग में बिजी हैं। उन्हें भी फिल्म की शूटिंग के दौरान हाथ में चोट लगीं थी।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us