MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • आखिर कहां गायब हो गई 4 शादियां करने वाली ये हीरोइन, 30 साल पहले मासूम से चेहरे पर फिदा हो गए थे लोग

आखिर कहां गायब हो गई 4 शादियां करने वाली ये हीरोइन, 30 साल पहले मासूम से चेहरे पर फिदा हो गए थे लोग

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) के चाचा राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) ने 30 साल पहले सुपरहिट फिल्म 'हिना' (Henna) को प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म की हीरोइन रहीं एक्ट्रेस जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) ने राजीव कपूर के निधन पर गहरा दुख जताया है। फिल्म 'हिना' में ऋषि कपूर की एक्ट्रेस रहीं जेबा की यह पहली ही फिल्म थी। इस फिल्म में जेबा बख्तियार का मासूम-सा चेहरा लोगों को खूब पसंद आया और फिल्म के सुपरहिट होते ही जेबा रातोरात सुपरस्टार बन गईं। हालांकि इस फिल्म के बाद जेबा कुछ और फिल्मों में नजर आईं, लेकिन उन्हें वो कामयाबी नहीं मिल सकी। पहली ही फिल्म से धमाल मचाने वाली जेबा बख्तियार आखिर कहां गुम हो गईं और अब क्या कर रही हैं? आइए जानते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 11 2021, 01:33 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

जेबा बख्तियार का जन्म 5 नवंबर 1962 को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुआ था। जेबा का असली नाम शाहीन था। जेबा पाकिस्तानी पॉलिटिशियन और पूर्व अटॉर्नी जनरल, याह्या बख्तियार की बेटी हैं। उनकी मां हंगरी मूल की थीं, जबकि पिता क्वेटा के थे।

29
Asianet Image

जेबा ने लाहौर और कतर से अपनी पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के बाद जेबा ने पाकिस्तान में छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत की और 1988 में टीवी सीरियल अनारकली में अहम रोल निभाया। अनारकली में जेबा की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई।

39
Asianet Image

जेबा की एक्टिंग देखकर राज कपूर ने उन्हें आरके बैनर के तले बन रही फिल्म हिना में काम दिया। इस फिल्म में ऋषि कपूर और अश्विनी भावे लीड रोल में थे। जेबा की यह डेब्यू फिल्म थी और ब्लॉकबस्टर भी रही। लेकिन इसके बाद उनकी कोई फिल्म कमाल नहीं दिखा सकी। 

49
Asianet Image

जेबा को जब बॉलीवुड में कामयाबी नहीं मिली तो वो पाकिस्तान लौट गईं और वहां कई फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड में जेबा ने हिना के बाद महज स्टंटमैन और जय विक्रांता जैसी फिल्मों में काम किया। स्टंटमैन में उनके साथ जैकी श्रॉफ, जबकि जय विक्रांता में संजय दत्त थे।

59
Asianet Image

जेबा ने एक-दो नहीं बल्कि 4 शादियां की हैं। उनकी पहली शादी क्वेटा के सलमान वल्लियानी से हुई, लेकिन तलाक हो गया। पहली शादी से जेबा की एक बेटी है। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी 1989 में एक्टर जावेद जाफरी से की। लेकिन ये शादी भी ज्यादा नहीं चली और दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।

69
Asianet Image

इसके बाद जेबा बख्तियार की तीसरी शादी सिंगर अदनान सामी से हुई थी। अदनान के साथ जेबा ने 1993 में शादी की लेकिन 3 साल बाद ही 1996 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों ने पाकिस्तानी फिल्म 'सरगम' में साथ काम किया था। 

79
Asianet Image

अदनान सामी से जेबा बख्तियार को एक बेटा भी है, जिसका नाम अजान सामी खान है। तलाक के बाद अपने बेटे की कस्टडी के लिए अदनान और जेबा ने कानूनी लड़ाई भी लड़ी। हालांकि अंत में बेटे की कस्टडी जेबा बख्तियार को मिली।  

89
Asianet Image

इसके बाद जेबा बख्तियार ने चौथी शादी सोहेल खान लेघारी से की और मौजूदा वक्त में वो पाकिस्तान में रहती हैं। जेबा अब पाकिस्तान के टीवी शोज में काम करती हैं। फिल्म ‘हिना’ में जेबा बख्तियार ने गांव की एक भोली-भाली लड़की की भूमिका निभाई थी।

99
Asianet Image

जेबा के करियर की बात करें तो उन्होंने हिना, मोहब्बत की आरजू, स्टंटमैन, जय विक्रांता, सरगम, मुकदमा, चीफ साहिब और बिन रोए जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं टीवी पर उन्होंने अनारकली के अलावा तानसेन, लाग, मुलाकात, मुकद्दस, मेहमान, मसूरी, दूरदेश, समझौता एक्सप्रेस, हजारों साल और पहली सी मोहब्बत जैसे शोज में काम किया है।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories